Shakeel Ahmed Resigns Congress: बिहार में महागठबंधन की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजद से टिकट न मिलने पर नाराज हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता शकील अहमद ने राहुल गांधी को पार्टी पद से अपना इस्तीफा भेजकर मधुबनी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली. कांग्रेस के बड़े मुस्लिम चेहरे और सोनिया गांधी के करीबी कहे जाने वाले शकील अहमद ने राहुल गांधी को एआईसीसी के सीनियर प्रवक्ता पद से इस्तीफा भेजा है. शकील अहमद ने बिहार की मधुबनी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. यह सीट बिहार महागठबंधन की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के खाते में गई.
शकील अहमद ने कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी से बातचीत कर चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के चिन्ह का आग्रह भी किया है. साथ ही बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल से इस संबंध में वार्ता हुई है.
As I have decided to file my nomination papers tomorrow from Madhubani Parliamentary Constituency in Bihar, I’m resigning from the post of Senior Spokesperson of AICC. I’m sending my resignation to Congress President Shri @RahulGandhi .
— Dr Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) April 15, 2019
शकील अहमद ने मांगा पार्टी चिन्ह
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बताया कि उन्होंने पार्टी से आग्रह करते हुए मांग की है कि जैसे चतरा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के खिलाफ आरजेडी ने दोस्ताना मुकाबले के रूप में अपना प्रत्याशी उतारा है. उस तरह पार्टी मुझे कांग्रेस का चिन्ह देकर दोस्ताना मुकाबले में उतरने की अनुमति दे.
शकील अहमद ने कहा कि सुपौल लोकसभा सीट इसका दूसरा उदाहरण है, जहां कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन के खिलाफ आरजेडी ने एक निर्दलीय कैंडिडेट का समर्थन किया है. ठीक उसी तरह पार्टी मुझे निर्दलीय के रूप में समर्थन दे सकती है.
शकील अहमद ने आगे कहा कि चतरा या सुपौल की तरह जो ठीक हो, उसमें पार्टी मेरा सहयोग करे. कांग्रेस नेता ने कहा कि वे मधुबनी सीट से कांग्रेस की तरफ से नामांकन दाखिल करुंगा.
मनमोहन सिंह सरकार में रह चुके हैं केंद्रीय राज्य मंत्री
बता दें कि कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता शकील अहमद को सोनिया गांधी के करीबियों में से एक माना जाता है. साल 2004 में बनी मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में शकील अहमद आईटी, संचार और गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं. साथ ही राबड़ी देवी के कार्यकाल में वे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.
मधुबनी सीट पर चल रही उथल-पुथल
बिहार की मधुबनी सीट महागठबंधन के लिए सिरदर्द से कम नहीं है. 6 मई को मधुबनी में चुनाव होना है जिसकी नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल को होगी. इस सीट पर राजद से टिकट न मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी भी महागठबंधन के प्रत्याशी के खिलाफ मधुबनी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.