Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSL: लंका का किला ध्वस्त करने को टीम इंडिया तैयार, दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर 19/01

INDvsSL: लंका का किला ध्वस्त करने को टीम इंडिया तैयार, दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर 19/01

भारत के 487 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम केवल 135 रनों पर सिमट गई. भारत ने 352 रनों के बढ़त मिलने के बाद श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने के लिए बुला लिया

Advertisement
  • August 13, 2017 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कैंडी: भारत के 487 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम केवल 135 रनों पर सिमट गई. भारत ने 352 रनों के बढ़त मिलने के बाद श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने के लिए बुला लिया. जिसके बाद फिलहाल श्रीलंका का स्कोर दूसरी दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 19 रन है. श्रीलंका की पहली पारी में दिनेश चंडीमल ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली.
 
जबकि टीम के चार बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. भारत की गेंदबाजी की बात करे तो कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. कुलदीप ने 13 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि अश्विन और शमी ने 2-2 विकेट लिए. भारत की ओर से शानदार शतक जड़न वाले हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया. 
 
 
बता दें कि इससे पहले भारत की पहली पारी 487 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया. भारतत की ओर से सर्वाधिक स्कोर शिखर धवन का रहा. शिखर ने 123 गेंद में 119 रनों की पारी खेली.
 
 
दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या ने आतिशी पारी खेलते हुए 96 गेंद में 108 रनों की पारी खेली. तीसरे नंबर पर लोकेश राहुल ने 135 गेंद में 85 रनों की पारी खेली. हालांकि बाकी के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. कप्तान कोहली भी केवल 42 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. भारत ने 122.3 ओवर बल्लेबाजी की.

 

Tags

Advertisement