नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच डोकलाम में कई सप्ताह से जारी गतिरोध पर पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक का कहना है कि चीन के साथ झड़प से इन्कार नहीं किया जा सकता है. इस दौरान पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा कि हालांकि, दोनों देशों के बीच बड़े प्रत्यक्ष लड़ाई की आशंका नहीं है.
कारगिर युद्ध के दौरान सेना के प्रमुख रहे जनरल मलिक ने कहा कि फिलहाल जो हालात है उसकी तुलना 1962 से नहीं की जा सकती है. वीपी मलिक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दोनों देशों के बीच 1962 जैसी लड़ाई हो सकती है. लेकिन चुंबी घाटी या सीमा से लगे किसी और इलाके में झड़प से इनकार नहीं किया जा सकता है.
जनरल मलिक ने कहा कि लेकिन यदि ऐसी नौबत आती है, तो हमें उसके लिए पहले से तैयार रहना होगा. गतिरोध खत्म करने के लिए कूटनीतिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि इससे विवाद का समाधान हो जाएगा.