IPL 2019 KKR vs CSK 29th Match Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ईडन गार्डन पर होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार तीन मैच जीतकर कोलकाता पहुंची हैं. वहीं केकेआर की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है.
कोलकाता. आईपीएल 2019 के उनतीसवें मैच में आज रविवार 14 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच ईडन गॉर्डेन कोलकाता में खेला जाएगा. इस मुकाबले को दोनों टीमें जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित करना चाहेंगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में अब तक अपने होम ग्राउंड के अलावा बाहर भी धुआंधार प्रदर्शन किया है. सीएसके ने आईपीएल 2019 में अब तक 7 मैच खेले हैं जिनमें 6 मैच जीते हैं वहीं केकेआर ने 7 मैचों में से 4 मैच जीतने में सफल रही है. आइए हम आपको इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स जब अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसका इरादा जीत का होगा. सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज कर केकेआर अपने घरेलू मैदान पर जीत की तरफ लौटना चाहेगी.
https://youtu.be/oqH4oJvTMPI
12 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था. केकेआर की टीम इस हार को भुलाकर सीएसके के खिलाफ नए जोश के साथ उतरेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2019 में तीन मैच खेले हैं. इन तीन मैचों में केकेआर ने दो मैच जीते और एक मैच हारा है. सीएसके को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगा.
https://youtu.be/CkZupTggFM0
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम- दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरैन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, हैरी गर्ने, आंद्रे रसेल, क्रेग ब्रैथवेट पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्ण और लॉकी फर्ग्युसन
https://youtu.be/5qSbk9bizwY
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फॉफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, फॉफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, इमरान ताहिर, मोहित शर्मा और दीपक चाहर.