Australia Nightclub Shooting: रविवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में नाईटक्लब के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आई है. साथ ही खबरों के मुताबिक इस गोलीबारी में कुछ लोगों बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं आ रही खबरों की माने तो ये गोलीबारी रविवार सुबह 3.20 बजे हुई है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रविवार सुबह नाईटक्लब के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आई है. साथ ही मिल रही जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में कुछ लोगों बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं आ रही खबरों की माने तो ये गोलीबारी रविवार सुबह 3.20 बजे हुई है. विक्टोरिया पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये गोलीबारी लारवर्न रोड और लिटिल चैपल स्ट्रीट पर हुई है. साथ ही जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में 3 से 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
वहीं घटना की शुरुआती जांच में पुलिस ने इस गोलीबारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है और न ही इस घटना को किसी भी प्रकार की आतंकी हमला नहीं कहा है. वहीं पुलिस अधिकाकी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ये घटना आतंकी नहीं है और न ही अबतक इस घटना के पीछे किसी भी तरह के आतंकी हमले होने की कोई खबर सामने आई है. साथ ही बताया जा रहा है कि हमले में जो लोग घायल हुए हैं उनमें एक गार्ड भी शामिल है.
साथ ही बताया जा रहा है कि घायल हुए गार्ड के चेहरे पर गोली लगी है. वहीं पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी की कोई खबर सामने नहीं आई है. बता दें कि इस गोलीबारी में 3 से 4 लोग बुरी तरह से घायल हैं, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं, जबकि दो लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
इसके अलावा फिलहाल अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर ये गोलीबारी क्यों की गई है. वहीं इससे पहले 1996 में इस तरह की गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी. ये गोलीबारी तस्मानिटा के पोर्ट आर्थर में हुई थी. पिछले साल भी इस तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमे 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी और कई घायल हुए थे.