Congress Candiadate List Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के बाद कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 18 कैंडिडेटों की लिस्ट जारी की है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दिपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकट दिया गया है.
नई दिल्ली. राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के 1 चरण बाद 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा के बेटे दिपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए रमाकांत यादव को उत्तर प्रदेश के भदोही से टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश की मुख्य ग्वालियर सीट से दिग्गज नेता अशोक सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेश से किस सीट पर किसे मिला टिकट
यूपी की मोहनलाल गंज लोकसभा सीट से आरके चौधरी, अंबेडकर नगर से उम्मेद सिंह निषाद, गोंडा से कृष्णा पटेल, बस्ती से राजकिशोर सिंह, सलेमपुर से राजेश मिश्रा, बस्ती से राजकिशोर सिंह, जौनपुर से देवव्रत मिश्रा, गाजीपुर से अजीत प्रताप कुशवाहा, चंदौली से श्रीमती शिनकन्या कुशवाह, भदोही से रमाकांत यादव को टिकट दिया गया है.
Congress releases list of 18 candidates from Haryana (6), Madhya Pradesh (3) & Uttar Pradesh (9). Kumari Selja to contest from Ambala (Haryana) & Deepender Singh Hooda to contest from Rohtak (Haryana). #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/7rFRKUEsyO
— ANI (@ANI) April 13, 2019
हरियाणा से किस सीट पर किसे मिला टिकट
हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट से कुमारी सैलजा, सिरसा से अशोक तंवर, रोहतक से दिपेंद्र सिंह हुड्डा, भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी, गुरुग्राम से अजय सिंह यादव, फरीदाबाद से ललित नागर को प्रत्याशी बनाया गया है.
मध्य प्रदेश से किस सीट पर किसे मिला टिकट
मध्य प्रदेश भिंड लोकसभा सीट से देवाषीश झजरिया, ग्वालियर से अशोक सिंह और धार से दिनेश गिरवल को टिकट दिया गया है.
बीजेपी से नाराज बाहुबली रमाकांत यादव को भदोही से टिकट
कांग्रेस पार्टी अपने अधिकतर कैंडिडेटों की लिस्ट जारी कर चुकी है. इस लिस्ट में हाल में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले बाहुबली नेता रमाकांत यादव को भदोही से टिकट दिया गया है. रमाकांत यादव आजमगढ़ के जाने-माने नेता हैं. पहले वे समाजवादी पार्टी और बसपा में रहे जिसके बाद भाजपा में शामिल हो गए.
हाल में छो़ड़ी थी भाजपा, निरहुआ को टिकट मिलने से थे नाराज
सूत्रों की मानें तो भाजपा से आजमगढ़ सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को टिकट मिलने से वे नाराज हो गए और कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी बिना देर किए रमाकांत यादव को भदोही से उम्मीदवार घोषित कर दिया.
बता दें कि 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में से पहला चरण पूरा हो चुका है. दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी, जबकि चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी होंगे.