नई दिल्ली : इग्नू ने जून 2017 की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ग्रेड कार्ड उपलब्ध हैं. इग्नू के परिणाम और पूर्ण विवरण आधिकारिक इग्नू वेबसाइट ignou.ac.in पर अपलोड किया गया है.
इग्नू जून 2017 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र विवि के आधिकारिक पोर्टल पर अपने जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. इग्नू जून 2017 की परीक्षाओं में करीब 3 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. हर साल, इग्नू के द्वारा साल में दो बार आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाओं में (जून- दिसंबर) 226 डिसटेंस कोर्सों के लिए लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं.
बता दें कि इग्नू विश्वविद्यालय दुनिया भर के सबसे बड़े दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालयों में से एक है. इग्नू में 21 स्कूल, 67 क्षेत्रीय केंद्र, 2667 अध्ययन केंद्र हैं, जबकि 15 देशों में 29 विदेशी केंद्र हैं. इग्नू जून 2017 परिणाम के डाउनलोड किए जाने वाले ग्रेड कार्ड केवल अस्थायी है. अंतिम / मूल ग्रेड कार्ड बाद में छात्रों को भेजा जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार 2-3 साल पहले, 3.5-4 लाख छात्र प्रत्येक सत्र में शैक्षिक सत्र के लिए दाखिला लेते थे. लेकिन इस साल जून 2017 में 6.2 लाख से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया है.