Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : शनि की ये खास चाल आपको कारोबार में दिलाएगी बड़ी सफलता

गुरु मंत्र : शनि की ये खास चाल आपको कारोबार में दिलाएगी बड़ी सफलता

आज शनिवार है इसलिए इस शो में आज शनि से जुड़े खास विषय पर चर्चा की जाएगी. आज शनि के श्राप के बारे में बात की जाएगी, आपकी कुंडली में शनि से आ रही परेशानियों के हल आपको इस शो के माध्यम से जानने को मिलेंगे.

Advertisement
  • August 12, 2017 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज शनिवार है इसलिए इस शो में आज शनि से जुड़े खास विषय पर चर्चा की जाएगी. आज शनि के श्राप के बारे में बात की जाएगी, आपकी कुंडली में शनि से आ रही परेशानियों के हल आपको इस शो के माध्यम से जानने को मिलेंगे.
 
आज इस शो में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे जैसे कि कुंडली में कहां होते हैं शनि के सुख के योग, हमेशा दुख देने वाले शनि किसे देते हैं सुख, धनवान बनाने वाले शनि के खास लक्षण, कारोबार में शनिदेव कैसे दिलाते हैं सफलता, नौकरी में शनि कृपा से लगेंगे चार चांद आदि विषयों पर आज के इस शो में चर्चा की जाएगी.
 
गुरु मंत्र : गलत रत्न धारण करने से आपके जीवन में आ सकती है परेशानी
 
जानें, कि आप कैसे जान सकते हैं कि शनिदेव आपको सुख दे रहे हैं या सुख देने वाले हैं. सुख और दुख दोनों के अलग लक्षण होते हैं.शनि देव जब सुख देते हैं तब इंसान की सोच पूरी तरह से बदल जाती है और फिर कोई भी व्यक्ति छोटे से छोटा कार्य करने में भी नहीं झिझाकता है.
 
कुंडली में कहां शनि के सुख के योग होते हैं ऐसे में आपके भी जहन में इस विषयों से जुड़े कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

 

Tags

Advertisement