Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जनता को सस्ते इलेक्ट्रिसिटी मीटर देगी मोदी सरकार, सिर्फ एक हजार में मिलेगा 15 हजार वाला मीटर

जनता को सस्ते इलेक्ट्रिसिटी मीटर देगी मोदी सरकार, सिर्फ एक हजार में मिलेगा 15 हजार वाला मीटर

महंगे बिजली मीटर और मीटर से बिजली के बिलों में गड़बड़ी से हर कोई परेशान है. मगर अब महंगे बिजली मीटर के दिन अब लद गये हैं. अब मोदी सरकार स्मार्ट बिजली मीटर उपलब्ध कराए जाने की योजना बना रही है और अब जल्द ही 1000 रुपए से कम में स्मार्ट मीटर मिल सकेगा.

Advertisement
  • August 11, 2017 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. महंगे बिजली मीटर और मीटर से बिजली के बिलों में गड़बड़ी से हर कोई परेशान है. मगर अब महंगे बिजली मीटर के दिन अब लद गये हैं. अब मोदी सरकार स्मार्ट बिजली मीटर उपलब्ध कराए जाने की योजना बना रही है और अब जल्द ही 1000 रुपए से कम में स्मार्ट मीटर मिल सकेगा. जी हां, बिजली बचाने के लिए सस्ते एल.ई.डी. बल्ब मुहैया कराने के बाद अब मोदी सरकार आपके घरों और ऑफिसों में ऐसे स्मार्ट इलेक्ट्रीसिटी मीटर लगाने की योजना बना रही है, जो आपके बजट के अनुकूल होगा. 
 
ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि स्मार्ट मीटर अभी 10,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक की कीमत में हैं. मगर अब इन नए स्मार्ट मीटर की दर घटकर 1,000 रुपये हो जाएगी. बता दें कि लोकसभा में सरकार के इस कदम की जानकारी देते हुए गोयल ने ये जानकारी दी. 
 
एक सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को लाखों नए स्मार्ट इलेक्ट्रीसिटी मीटर की खरीद के लिए पहल का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब नए स्मार्ट बिजली मीटर्स लग जाएंगे तो किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी और इससे बिजली चोरी करने वालों को पकड़ने में भी मदद मिलेगी.
 
 
प्रश्न काल के दौरान गोयल ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि ये एक सरल स्मार्ट बिजली मीटर होगा जो टेंपर प्रूफ होगा और ये लाइनमेन्स की भूमिका को खत्म कर देगा. साथ ही इस मीटर से सीधे कंप्यूटर में रीडिंग हो जाएगा. कई जगहों पर यह 1500 से 2000 रूपये की कीमत पर उपलब्ध हो रहा है. मगर अब बिजली मीटर हजार रुपये से नीचे में लोगों को मिल सकेंगी. 
 
साथ ही उन्होंने कहा कि ये स्मार्ट बिजली मीटर्स पूरी तरह से मेड इन इंडिया होंगे. उन्होंने कहा कि इसे लागू करने यानी कि क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकारों और केंद्र के बीच चर्चा हो चुकी है. 
 
 
गोयल ने ये विश्वास जताया कि पीएम मोदी ने जो 2022 तक पूर्ण विद्ध विद्युतीकरण यानी कि बिजलीकरण का लक्ष्य रखा है उसे मोदी सरकार समय रहते ही हासिल कर लेगी. साथ ही उन्होंने नागरिकों से उपलब्ध बिजली के सबसे सस्ते स्रोत के बारे में जानकारी पाने के लिए भारत सरकार की मोबाइल एप ‘मेरिट’ को डाउनलोड करने की अपील की है. 
 

Tags

Advertisement