Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: इस फेमस एक्ट्रेस के ठुमके वाले डांस के ऊपर आए कई भद्दे कमेंट

VIDEO: इस फेमस एक्ट्रेस के ठुमके वाले डांस के ऊपर आए कई भद्दे कमेंट

'एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन' का खिताब अपने नाम करने के बाद निया शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में है. निया ने कुछ दिन पहले अपना एक डांस वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में निया काफी बिंदास अंदाज में डांस कर रही है. लेकिन इस वीडियो पर कई भद्दे कमेंट आए. एक ने निया के डांस वीडियो पर कमेंट किया कि ये अपने साइज का कपड़े क्यों नहीं पहनती वहीं दूसरी तरफ एक लड़के ने कमेंट किया 'काली'.

Advertisement
  • August 11, 2017 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ‘एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन’ का खिताब अपने नाम करने के बाद निया शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में है. निया ने कुछ दिन पहले अपना एक डांस वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में निया काफी बिंदास अंदाज में डांस कर रही है. लेकिन इस वीडियो पर कई भद्दे कमेंट आए. एक ने निया के डांस वीडियो पर कमेंट किया कि ये अपने साइज का कपड़े क्यों नहीं पहनती वहीं दूसरी तरफ एक लड़के ने कमेंट किया ‘काली’.
 
 
बता दें कि निया कुछ दिन पहले विक्रम भट्ट के वेब सीरिज में अपने जलवा बिखेरने बाद निया आए दिन अपनी हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर डालती रहती है. बता दें कि निया ने अपनी आने वाली वेब सीरिज ‘ट्विस्टेड’ में एक काफी बोल्ड सीन किया है. इस सीन में वो अपनी को-स्टार ईशा शर्मा के साथ लिप-लॉक करती नजर आ रही थी.
 
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने विक्रम भट्ट की एक वेब सीरिज ‘ट्विस्टेड’ के लिए एक बोल्ड सीन दिया है. ये सीरीज करने को लेकर निया का कहना है कि वो कुछ अलग करना चाहती थीं. निया को पता था कि ऐसा सीन करने पर उनका काफी विरोध होगा लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया. निया ने कहा कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी. निया शर्मा टीवी सीरियल का बहुत ही प्रसिद्ध नाम है.
 
 
 

Gatecrashing a party is actually more fun than going all decked up for one

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

 

टीवी पर एक संस्कारी लड़की के रूप में अपने आप को प्रस्तुत करने वाली एक्ट्रेस ने अभी तक कई सीरियल में काम कर लिया जिनमे से ‘जमाई राजा’, ‘एक हसीना’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ आदि सीरियल शामिल है. लेकिन अब वे टीवी के आलावा सोशल मीडिया पर भी आ चुकी है लेकिन संस्कारी नहीं बल्कि बोल्ड अवतार में. निया शर्मा की खूबसूरती के तो हर कोई फैन थे लेकिन अब उन्होंने अपनी बोल्डनेस का जलवा दिखाकर कई लोगों को अपना कायल बना लिया है.

 
निया की इस पहली वेब सीरीज को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. निया के फैंस के लिए ये अच्छा मौका है. जब लोग उन्हें कुछ अलग करते हुए देख पाएंगे. बता दें कि निया का नाम एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला में शामिल हैं.

Tags

Advertisement