Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Russia St Andrew The Apostle Order To PM Narendra Modi: रूस ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान तो सोशल मीडिया यूजर्स बोले- मर जाएंगे, कांग्रेस को वोट नहीं देंगे

Russia St Andrew The Apostle Order To PM Narendra Modi: रूस ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान तो सोशल मीडिया यूजर्स बोले- मर जाएंगे, कांग्रेस को वोट नहीं देंगे

Russia St Andrew The Apostle Order To PM Narendra Modi: भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए रूस ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान सेंट एंड्रयू द एपोस्टल ऑर्डर से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस एलान के बाद ट्वीटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने रूस को धन्यवाद कहा है और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

Advertisement
  • April 12, 2019 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रुस के सबसे बड़े सम्मान सेंट एंड्रयू द एपोस्टल ऑर्डर (St Andrew The Apostle Order) से सम्मानित करने की घोषणा हुई है. रूस ने शुक्रवार को एलान किया कि भारत और रूस के बीच रिश्तों में सुधार और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने उल्लेखनीय कार्य किया है. इसलिए उन्हें रूस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी को यह अवार्ड मिलने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रूस का इसके लिए धन्यवाद किया है. कुछ लोगों ने नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई दी है तो वहीं कुछ लोगों ने भारत के अमरीका जैसे देशों के साथ संबंध खराब होने की बात कही है.

ट्वीटर पर एक यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है साथ ही कहा है कि मर जाएंगे पर कांग्रेस कभी नहीं…

इस यूजर ने भी कुछ ऐसी ही बात कही और लिखा कि राहुल गांधी को वोट देकर युवा वोटर्स बोहनी खराब न करें

https://twitter.com/BWarwal/status/1116642716337623042

एक यूजर ने ट्वीट किया है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, जो विश्व देख रहा है वो देश के कुछ लोग नहीं देख रहे हैं.

मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा है कि पीएम मोदी ने काम किया है इसलिए रूस ने उन्हें सम्मान दिया है.

https://twitter.com/MajorPoonia/status/1116644358244241409

https://twitter.com/prashantkanishk/status/1116638838065991680

एक यूजर का कहना है कि पीएम मोदी को यह सम्मान देकर रूस ने साफ कर दिया है कि अब हमें और रक्षा सौदों के लिए अमरीका के पास नहीं जाना होगा.

आपको बता दें कि पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए वहां के मशहूर सम्मान जायद मेडल से सम्मानित किया था. वहीं अब रूस ने अपने सबसे बड़े अवार्ड से पीएम मोदी को नवाजने की घोषणा की है. सेंट एंड्रयू द एपोस्टल ऑर्डरक रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. विश्व के कई प्रमुख नेताओं को यह सम्मान दिया जा चुका है. यह दुनिया के सबसे पुराने सम्मानों में से भी एक है. इस अवॉर्ड की संकल्पना 1698 में तय की गई थी. उस समय रूस सोवियत संघ हुआ करता था.

Russia St Andrew The Apostle Order To PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के सबसे बड़े सम्मान सेंट एंड्रयू द एपोस्टल अवॉर्ड से होंगे सम्मानित

Rahul Gandhi Contempt of Court: राफेल मामले पर कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने ठोका अवमानना का मामला, 15 अप्रैल को सुनवाई

Tags

Advertisement