Sikh Driver Quarrel with UP Police: सोशल मीडिया पर दो सिख और पुलिस के बीच हो रही बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. ट्रक ड्राइवर सरदार गुस्से में तलवार निकालकर हवा में लहराता दिख रहा है.
नई दिल्ली. Sikh Driver Quarrel with UP Police: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिख ड्राइवर और यूपी पुलिस के जवानों के बीच हुई बहस का है. वीडियो में सिख युवक हाथ में तलवार लिए यूपी पुलिस को गुस्से में धमकाता दिख रहा है. सिख युवक यह आरोप लगा रहे हैं कि हाईवे पर पुलिसवालों ने उनका ट्रक रुकवाया और उसकी दाढ़ी खींची. जिसके बाद गुस्से में आकर सिख ड्राइवर ने तलवार निकाल ली.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने बार-बार ट्रक ड्राइवर को हॉर्न दिया लेकिन उसने उन्हें साइड नहीं दी. पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी काम से तत्काल जाना था. वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान सिख युवक की दाढ़ी खींचते नजर आ रहा है. मामला शामली-मुजफ्फरनगर सीमा पर हुआ.
बहस के शुरू होने के कुछ देर बाद ही किसी शख्स ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से ट्वीट कर माफी मांगी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने घटना को घटिया करार देते हुए योगी सरकार से इस पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
Deplorable incident. Shameful that a man in uniform should show such scant regard for the
religious sentiments of a common man. Request @myogiadityanath to take the cop concerned to task. A strong message needs to go out that @BJP4India doesn’t condone such behaviour. https://t.co/n1JAQxGvpD— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 9, 2019
https://twitter.com/Benarasiyaa/status/1115489394398351366
We regret the whole incident sir.
The concerned policeman is being suspended and the whole incident will be enquired by an SP rank officer.
UPPolice is unequivocally committed to respect the religious sentiments of all citizens and such behaviour shall never be pardoned.— UP POLICE (@Uppolice) April 10, 2019
जिसके बाद यूपी पुलिस ने जवाब दिया और घटना के लिए माफी मांगी. मामले में शामिल पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. और इस मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंप दी गई है. यूपी पुलिस ने आगे लिखा कि वह सभी धर्मों की, उनसे जुड़े लोगों व उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान करती है.