योगी सरकार का आदेश- 15 अगस्त को UP के सभी मदरसों में होगा राष्ट्रगान

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 15 अगस्त (स्वंतत्रता दिवस) के समारोह के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है. योगी सरकार ने राज्य के सभी मदरसों में 15 अगस्त के दिन राष्ट्रगान करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही इस दिन के कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करने का भी आदेश दिया गया है.

Advertisement
योगी सरकार का आदेश- 15 अगस्त को UP के सभी मदरसों में होगा राष्ट्रगान

Admin

  • August 11, 2017 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 15 अगस्त (स्वंतत्रता दिवस) के समारोह के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है. योगी सरकार ने राज्य के सभी मदरसों में 15 अगस्त के दिन राष्ट्रगान करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही इस दिन के कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करने का भी आदेश दिया गया है.
 
यूपी सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण मंडल और सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि सभी मदरसों में 15 अगस्त के कार्यक्रम को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाए. इसके लिए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा भी तैयार करके दी गई है.
 
योगी सरकार ने आदेश दिया है कि 15 अगस्त के दिन उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में झंडा रोहण होगा और राष्ट्रगान गाया जाएगा. इसके साथ ही सभी स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि देने का आदेश दिया गया है. 
 
इसके अलावा यह भी अनुरोध किया गया है कि मदरसों में इस दिन बच्चों से राष्ट्रीय गीतों पर प्रस्तुतीकरण भी कराया जाए. राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता कराने का भी आदेश दिया गया है.
 
केवल कार्यक्रम आयोजित करने का ही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करने का भी आदेश योगी सरकार ने दिया है. सरकार का कहना है कि इस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की जाए ताकि उत्कृष्ट श्रेणी के कार्यक्रमों को भविष्य में दोहराया जा सके. 

Tags

Advertisement