Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • EC CBDT To Officers: चुनाव आयोग की फटकार के बाद अफसरों से बोला आयकर विभाग- छापेमारी से पहले इलेक्शन कमीशन को बताओ

EC CBDT To Officers: चुनाव आयोग की फटकार के बाद अफसरों से बोला आयकर विभाग- छापेमारी से पहले इलेक्शन कमीशन को बताओ

EC CBDT To Officers: लोकसभा चुनावों के बीच मध्यप्रदेश में हुई छापेमारी के बाद चुनाव आयोग ने आयकर विभाग और कई जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही छापेमारी पर अपना सख्त रुख दिखाया है. इसका असर होता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग की फटकार के बाद आयकर विभाग ने अफसरों से कहा है कि छापेमारी से पहले इलेक्शन कमीशन को बताया जाए.

Advertisement
EC CBDT To Officers
  • April 12, 2019 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. EC CBDT To Officers: चुनाव आयोग (Election Commission) की फटकार के बाद, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने सभी अधिकारियों को कहा कि किसी नेता या उससे जुड़े व्यक्ति के खिलाफ छापा मारने से पहले चुनाव आयोग और संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को सूचित किया जाए.

सीबीडीटी ने ये साफ कर दिया है कि जब तक चुनाव आचार सहिंता लागू है अधिकारियों को इस निर्देश का पालन करना होगा. दरसअल चुनाव आयोग ने CBDT से नाराजगी जताई थी कि मध्यप्रदेश में जो छापे मारे गए थे उसके बारे में न ही चुनाव आयोग और और न ही संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को सूचित किया गया था.

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसके कहने पर यह कार्रवाई की गई है. इन दिनों मध्यप्रदेश समेत पूरे भारत का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. दरअसल, आयकर विभाग और जांच एजेंसियां की छापेमारी के दौरान मध्य प्रदेश में अब तक करीबन 281 करोड़ की नकदी और भार संपत्ति बरामद की जा चुकी है. वहीं इससे पहले कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी काफी बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई थी, जिसके दौरान भी भारी नकदी और संपत्ति बरामद की गई थी.

चुनावों के वक्त इस तरह की छापेमारी के लिए चुनाव आयोग ने जवाब मांगा था. आयोग ने साफ किया कि किसी भी तलाशी और छापेमारी के दौरान स्थानीय चुनाव अधिकारियों को भी जानकारी दी जाएगी, जिसके बाद ही जांच एजेंसियां और आयकर विभाग मामले में कोई कदम उठाएगी.

Udhampur Lok Sabha Election Results 2019: जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर 2014 में भाजपा के जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस और पीडीपी को चटाई थी धूल

Supreme Court On Ayodhya Pooja Plea: अयोध्या में गैर विवादित जमीन पर पूजा करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- देश में शांति नहीं रहने देना चाहते

Tags

Advertisement