Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजू बाबा की दीवानी हुईं सनी लियोनी, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाने पर जमकर किया डांस

संजू बाबा की दीवानी हुईं सनी लियोनी, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाने पर जमकर किया डांस

मुंबई. लोगों के दिलों पर राज करने वाली सनी लियोनी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर 2 विडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो में सनी मस्ती करती नज़र आ रही हैं. सनी लियोनी ने वीडियो को संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ की टीम के साथ टैग किया है.   पहली वीडियो में सनी ने हूला हूप […]

Advertisement
  • August 10, 2017 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. लोगों के दिलों पर राज करने वाली सनी लियोनी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर 2 विडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो में सनी मस्ती करती नज़र आ रही हैं. सनी लियोनी ने वीडियो को संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ की टीम के साथ टैग किया है.
 
पहली वीडियो में सनी ने हूला हूप खेलती दिख रही है. इस वीडियो पर सनी ने शरारती सा केप्शन भी लिखा है. सनी ने लिखा है कि रिहर्सल के दौरान जब डॉयरेक्टर नहीं देखें तो थोड़ी मस्ती हो जाए. ये विडियो सनी ने डॉयरेक्टर उंमग के साथ शेयर किया है. आपको बता दें कि फिल्म भूमि में सनी आइटम सॉन्ग ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’ पर परफॉर्म करती नज़र आएंगी.
 
 
वहीं दूसरी वीडियो में सनी ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाने पर थिरकती दिख रही हैं. इस गाने पर सनी ने खूब इन्जॉय किया और भूमि फिल्म के ट्रेलर लॉच होने पर गुडलक विश किया.
गौरतलब है कि सनी लियोनी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में आइटम सॉन्ग ‘लैला मैं लैला’ पर डांस किया था. वहीं अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म बादशाहो में भी पिया मोरो पर आइटम डांस किया है.

Tags

Advertisement