नई दिल्ली. रात के समय अचानक भूख लगी हो और आप मुंबई की सड़कों पर हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. जी हां, जल्द ही मुंबई के होटल, दुकानें और रेस्टरंट अब चौबीसों घंटे खुले रहेंगे. दुकान-रेस्तरां 24 घंटे खोलने का प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा में पास हो गया है.
पिछले काफी समय से महाराष्ट्र विधानसभा में चौबीसों घंटे दुकान-रेस्तरां और होटल खोलने की मांग हो रही थी, मगर अब जाकर इस मांग पर विधानसभा की मुहर लग गई है. बता दें कि ये प्रस्ताव काफी दिनों से लंबित था.
हालांकि, इसके लिए महाराष्ट्र विधानसभा को अपने शोप एंड इस्टेबिलिशमेंट्स एक्ट में बदलाव करने पड़े हैं. इस कानून की मांग शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे काफी लंबे दिनों से कर रहे थे.
मगर अभी बस ये विधानसभा में पास हुआ है. अभी कानून का शक्ल लेने में काफी समय लगेगा. कारण कि अभी इस बिल को विधान परिषद में पास होना है. यहां से मंजूरी मिलने के बाद ही ये कानून बन पाएगा.