‘भूमि’ के ट्रेलर में संजय दत्त की भूमिका देखकर आपकी रूह कांप जाएगी
‘भूमि’ के ट्रेलर में संजय दत्त की भूमिका देखकर आपकी रूह कांप जाएगी
एक्टर संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'भूमि' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर से पहले ही फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज किए जा चुके थे. फिल्म में संजय दत्त पिता की भूमिका में नज़र आने वाले हैं.
August 10, 2017 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. एक्टर संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर से पहले ही फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज किए जा चुके थे. फिल्म में संजय दत्त पिता की भूमिका में नज़र आने वाले हैं.
उंमग कुमार के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म भूमि में संजय दत्त एक पिता के रोल में निभा रहे हैं. वहीं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बेटी के रोल में दिख रही हैं.
फिल्म भूमि के ऑफिशियल ट्रेलर में मार-धाड़, एक्शन और बेहतरीन डायलॉग हैं. फिल्म के कुछ सीन आगरा के ढोलपुर में फिल्माएं गए हैं. जहां एक डायलॉग में अदिति राव हैदरी अपने पिता की भूमिका में संजय दत्त से पूछती दिखती हैं कि ‘बेटी का शादी से पहले मायका होता है, और शादी के बाद ससुराल, लेकिन एक लड़की का घर कहां होता है’. ये डायलॉग दर्शको को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है. फिल्म का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 सितंबर को रिलीज़ होगी.
बता दें कि जेल से छूटने के बाद संजय दत्त की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म के सेकेंड पोस्टर में जिस तरह से संजय दत्त अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को अपने सिने से लगाए हुए हैं, वो दर्शकों के भीतर फिल्म को लेकर उत्सुकता जगा रही है.