नई दिल्ली : उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राज्यसभा टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि देश के मुस्लिमों में घबराहट और असुरक्षा की भावना है. उन्होंने कहा कि अपनी चिंताओं से प्रधानमंत्री को अगवत कराया है. साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्रियों के सामने भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया है.
उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि लोगों पर भीड़ के बढ़ते हमले, अंधविश्वास का विरोध करने वालों की हत्याएं और कथित घर वापसी के मामले भारतीय मूल्यों में आ रहे विघटन के उदाहरण हैं.
अंसारी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि ये आकलन सही है कि देश के मुस्लिम समुदाय में आज घबराहट और असुरक्षा का भाव है. उन्होंने कहा कि लोगों की भारतीयता पर सवाल खड़े करने की प्रवृत्ति भी बेहद चिंताजनक है. देश के अलग-अलग हिस्सों में मुझे ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं.
बता दें कि अंसारी आज उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यकाल का आज अंतिम दिन है. अंसारी उपराष्ट्रपति के रूप में दोनों सदनों को अंतिम बार संबोधित करेंगे. उनके बाद अब नवनिर्वाचित वेंकैया नायडू शपथ ग्रहण करेंगे.