15 अगस्त का दिन पास आ रहा है ऐसे में देश पर आतंकी साया भी मंडराने लगा है, आए दिन कभी मुंबई तो कभी अन्य राज्य से पुलिस संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर रही है. ऐसे में देर रात करीब एक बजे के करीब कलकत्ता से अमृतसर जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया.
Amethi: Letter found with the suspected object in Amritsar-bound Akal Takhat Express late night. pic.twitter.com/xq7NhG0QzM
— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2017