Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • OMG: ये रेस्टोरेंट ब्रा के साइज के हिसाब से महिलाओं को देता है खाने में डिस्काउंट

OMG: ये रेस्टोरेंट ब्रा के साइज के हिसाब से महिलाओं को देता है खाने में डिस्काउंट

इस रेस्टोरेंट के ऑफर जानकर आपको गुस्सा तो आएगा लेकिन साथ ही साथ हंसी भी आने वाली है. चीन के इस रेस्टोरेंट ने लड़कियों के ब्रा के कप के हिसाब से डिस्काउंट अॉफर किया. इन्होंने अपने रिपोर्ट कार्ड में लिखा कि अगर आपके ब्रा का कप ए है तो आपको 5 प्रतिशत डिस्काउंट और अगर आपके ब्रा का साइज लार्जर यानी 'जी' साइज का है तो सबसे ज्यादा डिस्काउंट यानी 65 % छूट.

Advertisement
  • August 9, 2017 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बीजिंग: इस रेस्टोरेंट के ऑफर जानकर आपको गुस्सा तो आएगा लेकिन साथ ही साथ हंसी भी आने वाली है. चीन के इस रेस्टोरेंट ने लड़कियों के ब्रा के कप के हिसाब से डिस्काउंट अॉफर किया. इन्होंने अपने रिपोर्ट कार्ड में लिखा कि अगर आपके ब्रा का कप ए है तो आपको 5 प्रतिशत डिस्काउंट और अगर आपके ब्रा का साइज लार्जर यानी ‘जी’ साइज का है तो सबसे ज्यादा डिस्काउंट यानी 65 % छूट.
 
आपको कुछ सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि ये चीन के एक रेस्टोरेंट ने महिलाओं के लिए ऑफर निकाला है, लेकिन उनके इस ऑफर की वजह से लोग भड़क गए. लोगों ने रेस्टोरेंट के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उसे महिलाओं के अश्लील पोस्टर्स को हटाने पर मजबूर कर दिया.
 
चीन के झेजियांग के मुख्य शहर हांग्जो में एक रेस्टोरेंट महिलाओं के ब्रेस्ट साइज के आधार पर उन्हें छूट दे रहा है. महिलाओं को यहां बिल पर 5 से लेकर 65 फीसदी तक की छूट दी जा रही है, लेकिन ये छूट महिलाओं को उनके ब्रेस्टसाइज के आधार पर दी जा रही है.
 
 
जिसका ब्रेस्ट साइज जितना बड़ा उसके उतनी ही बड़ी छूट मिल रही है. महिलाओं की लगाई पोस्टर रेस्टोरेंट ने इस संबंध में एक विज्ञापन जारी किया है. उन्होंने अपने पोस्टर में ब्रा पहनी महिलाओं का कार्टून लगाई, जिसपर लिखा है “The whole city is looking for BREASTS” मतलब कि पूरा शहर स्तनों की चाह रखता है.
 
 
जिसका साइज जितना बड़ी उतनी छूट रेस्टोरेंट ने महिलाओं के ब्रा के साइज के आधार पर उन्हें डिस्काउंट दिया. जिसका साइज जितना बड़ा होगा उसे डिस्काउंट भी उतना ज्यादा दिया जाएगा. छूट 5 से लेकर 65 प्रतिशत तक दी जा रही है.
 
लोगों की शिकायत के बाद विज्ञापन वाले पोस्टर्स को हटा लिया गया है. हालांकि रेस्टोरेंट का कहना है कि इस ऑफर की वजह से उनके यहां ग्राहकों की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Tags

Advertisement