लालू ने शरद यादव को चेताया, कहा- बिहार आए तो नीतीश फिंकवा सकते हैं जूते-चप्पल

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मीडिया के जरिए शरद यादव को बिहार ना आने की चेतावनी दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि "मुझे बताया गया है कि नीतीश कुमार ने शरद यादव के खिलाफ साजिश रची है'. उन्होंने कहा कि शरद यादव गुरुवार को एयरपोर्ट आते हैं तो जेडीयू के लोग उनपर जूता-चप्पल और पानी की बोतले फेंकेंगे और उन्हें काले झंडे दिखाएंगे.'

Advertisement
लालू ने शरद यादव को चेताया, कहा- बिहार आए तो नीतीश फिंकवा सकते हैं जूते-चप्पल

Admin

  • August 9, 2017 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मीडिया के जरिए शरद यादव को बिहार ना आने की चेतावनी दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि “मुझे बताया गया है कि नीतीश कुमार ने शरद यादव के खिलाफ साजिश रची है’. उन्होंने कहा कि शरद यादव गुरुवार को एयरपोर्ट आते हैं तो जेडीयू के लोग उनपर जूता-चप्पल और पानी की बोतले फेंकेंगे और उन्हें काले झंडे दिखाएंगे.’
 
गौरतलब है कि गुरुवार को शरद यादव  तीन दिन की बिहार यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस दौरान शरद यादव तीन दिनो तक जगह जगह घूमकर लोगों से महागठबंधन टूटन पर लोगों की राय जानने की कोशिश करेंगे और फिर आखिर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे.
 
शरद यादव के इस कार्यक्रम से पहले लालू यादव साफ तौर पर शरद यादव को आगाह किया है कि उन्हें पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के लिेए बिहार नहीं आना चाहिए. 
 
 
गौरतलब हो कि शरद यादव बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद जेडीयू से नाराज चल रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने गुजरात राज्यसभा में हुए चुनाव में जीते अहमद पटेल को ट्वीटर पर बधाई भी दी थी और उनकी तस्वीर भी शेयर की थी. 
 

Tags

Advertisement