नई दिल्ली: बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. गौरतलब है कि सीबीएसई ने सभी विषयों के कंपार्टमेंट एग्जाम 17 जुलाई को आयोजित किए थे. 16 जून को जारी किए गए नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने कहा कि था अगस्त के दूसरे हफ्ते में कंपार्टमेंट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
हालांकि बोर्ड ने कंपार्टमेंट का रिजल्ट घोषित करने की डेट का एलान नहीं किया था. आपको ये भी बता दें कि थ्योरी के अलावा सीबीएसई ने उन छात्रों का दोबारा प्रैक्टिकल एग्जाम भी लिया था जो पहले प्रैक्टिकल पेपर में फेल हो गए थे.
कैसे चेक करें रिजल्ट-
1- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
2- Compartment Results लिंक पर क्लिक करें.
3-10वीं और 12वीं में से एक विकल्प चुनें.
4- जरुरी जानकारियां दर्ज करें
5- सब्मिट करें.
6- प्रिंट आउट के लिए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
बता दें कि इस साल 12वीं के रिजल्ट में गिरावट आई थी. इस साल सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का प्रतिशत 2016 के 83.05 प्रतिशत से गिरकर 82 फीसदी हो गया. इस साल 10091 बच्चों ने 95 से 100 फीसदी के बीच अंक हासिल किए हैं, जबकि पिछली बार ये आंकड़ा 9351 था. वहीं इस बात 10वीं में भी 6 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखनो को मिली. इस साल 90.95 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे, जबकि 2016 में 96.21 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे.