Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फुकरे रिटर्न्स टीजर: फुकरों को फिर से अपने चुंगल में फंसाने आ गईं ‘भोली पंजाबन’ ऋचा चड्डा

फुकरे रिटर्न्स टीजर: फुकरों को फिर से अपने चुंगल में फंसाने आ गईं ‘भोली पंजाबन’ ऋचा चड्डा

फुकरापंती करते 'फुकरे' एक बार फिर सिनेमाघरों में लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं. फुकरे रिटर्न्स का टीजर 9 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि 2013 में आई मूवी 'फुकरे' का सीक्वल भी न सिर्फ धमाकेदार होगा, बल्कि कॉमेडी से पूरी तरह भरा होगा.

Advertisement
  • August 9, 2017 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. फुकरापंती करते ‘फुकरे’ एक बार फिर सिनेमाघरों में लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं. फुकरे रिटर्न्स का टीजर 9 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि 2013 में आई मूवी ‘फुकरे’ का सीक्वल भी न सिर्फ धमाकेदार होगा, बल्कि कॉमेडी से पूरी तरह भरा होगा. 
 
इस फिल्म के टीजर से ये समझा जा सकता है कि इसमें थोड़ा सा पागलपन के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. इस फिल्म के टीजर के टैगलाइन पर लिखा गया हैज- उम्मीद पे नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायम है. इस बार फिर से इस फिल्म के सारे एक्टर्स लोगों को हंसाते नजर आएंगे. 
 
इस मूवी का ऑफिशियल पोस्टर मंगलवार को फिल्म के को प्रोडयूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने ट्विटर पर शेयर किया है. टीजर में चारों मेल एक्टर कुछ शरारती एक्सप्रेशंस के साथ नजर आए और फिल्म की एक्स् फैक्टर रही रिचा चड़ढा दोबारा चारों मेल एक्टर्स पर हावी होती नजर आ रही हैं.
 
 
फुकरे रिटर्न्स में दोबारा पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह और अली फजल के साथ-साथ भोली पंजाबन यानी रिचा चड़ढा को कास्ट करके इस फिल्म के प्रोडयूसर दोबारा 2013 जैसा जादू चलाने की कोशिश करेंगे.
 
फिल्म के को प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर पर इस टीजर को लॉन्च किया है. 
2013 में फिल्म के हिट होते ही फिल्म के प्रोडयूसरस ने फिल्म का सीक्वल बनाने की घोषणा की थी. बता दें कि यह फिल्म इस साल 8 दिसंबर को देश के सभी छोटे बड़े सिनेमाघरों में दिखाइ जाएगी.
 
टीजर- 

Tags

Advertisement