नई दिल्ली : 2017 के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मामले में सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि वो इन चुनावों को पूरी तरह से VVPAT मशीनों से कराएंगे.
सुप्रीम कोर्ट में जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने कहा गुजरात चुनाव के लिए 70000 हजार VVPAT चाहिए. फिलहाल आयोग के पास 53500 EVM VVPAT हैं. आयोग ने इस संबंध में VVPAT के लिए आर्डर दे रखा है, 48 हजार VVPAT 31 अगस्त तक मिल जाएंगे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो गुजरात चुनाव VVPAT से करा सकेगा.
आयोग ने बताया कि इसके अलावा 25000 VVPAT सितंबर के अंत तक मिलने हैं. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के जवाब पर संतुष्टि जताते हुए अगली सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी है.