How to Vote in Andhra Pradesh: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में आंध्र प्रदेश के मतदाता ऐसे डालें वोट, जानें पूरी डिटेल

How To Vote in Andhra Pradesh: बुधवार 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इनमें 25 सीट आंध्र प्रदेश की भी हैं. आंध्र प्रदेश में जो मतदाता अपने वोट डालने जा रहे हैं वो वोटिंग की इस प्रक्रिया को यहां जान सकते हैं.

Advertisement
How to Vote in Andhra Pradesh: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में आंध्र प्रदेश के मतदाता ऐसे डालें वोट, जानें पूरी डिटेल

Aanchal Pandey

  • April 11, 2019 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. बुधवार 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. इस पहले चरण में 20 राज्यों की कुल 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही सभी से अपील की थी कि भारी मात्रा में वोट दें. सभी के लिए वोट देना अनिवार्य और महत्वपूर्ण है. पहले चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.

आंध्र प्रदेश में पहले चरण में अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम
और मछलीपट्टनम में मतदान हो रहे हैं.

जानें इन सीटों पर अपना वोट कैसें डालें
– अपने मतदान केंद्र का पता लगाएं: अपने फोन में EPIC टाइप करके अपना वोटर आईडी नंबर लिखें और 51969 या 166 पर भेज दें. एक एसएमएस वापस मिलेगा जिसमें पोलिंग बूथ का नाम और उसका स्थान होगा.
– वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें: फोन से ECI स्पेस अपना एपिक नंबर यानि वोटर कार्ड नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करें या अपना एसटीडी कोड लगाकर वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करें.
– कैसे डालें वोट: मतदान केंद्र पर जाएं. साथ में पहचान पत्र के रूप में दो दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वोटर कार्ड ले जाने होंगे. मतदान केंद्र पर पहचान पत्र दिखाकर वोटर स्लिप पाएं. मतदान केंद्र पर लाइन में लगें. अधिकारी के पास अपनी जानकारी वेरिफाई करवाकर हाथ में स्याही का निशान लगवाएं. वोटिंग कंपार्टमेंट में जाकर ईवीएम में अपने प्रत्याशी के नाम के आगे का बटन दबाए. ईवीएम से वीवीपैट निकलेगा जिससे अपनी वोट का सही मिलान करें.

मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की परेशानी होने पर चुनाव आयोग की हेल्पलाइन ने 0120-2826033, 0120-2826055 व टोल फ्री नंबर 1950 कॉल करके शिकायत दर्ज करवाएं. वोटर स्लिप लाइन में लगकर ना लेनी हो तो साइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. चुनाव आयोग की साइट पर जाकर वोटर सर्विस पोर्टल में इलेक्ट्रल रोल में जाकर अपना नाम और पिता या पति का नाम डालें फिर दिए गए सभी निर्देंशों को भरें. अब आपके सामने नए पेज पर अपकी वोटर स्लिप आ जाएगी जिसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

आंध्र प्रदेश की इन 25 सीटों पर हो रहा है मतदान

आंध्र प्रदेश (लोकसभा सीट)  बीजेपी तेलुगु देशम पार्टी    (टीडीपी)  कांग्रेस
अमलापुरम अय्या जी वर्मा मनेपल्ली गांती हरीश मधुर जंगा गौथम
नंद्याल  आदिनारायण मंद्रा शिवानंदा रेड्डी लक्ष्मी नरसिम्हा यादव
अनकापल्ली  डॉ. गांधी वेंकटा सत्यनारायण राव ए.आनंद कुमार रुतला श्रीराम मूर्थि
नरसपुरम  पेडिकोंडाला मनिकायला राव वीवी शिवा रामा राजू कानमुरू बापीराजू
अनंतपुर हम्सा देवीनेनी जे चिन्ना रेड्डी पवन रेड्डी के राजीव रेड्डी
नरसरावपेट के लक्ष्मी नारायण रायपति संबा शिवाराव  पक्कला सुरी बाबू
अरकू   डॉ. काशी विश्वनाथ वीरा वेंकट सत्यनारायण रेड्डी  व्यरिचेरला के चंद्र सूर्यनारायण देव श्रुति देवी व्यरिचेरला
नेल्लोर  एस. सुरेश रेड्डी बीडा मस्थन राव सी. देवकुमार रेड्डी
बापत्ला  सी. किशोर कुमार मलयदरी श्रीराम जेडी सीलम
ओंगोल टी. श्रीनिवासुलू एस राघवा राव डॉ.श्रीवेला प्रसाद
चित्तूर जयराम दुग्गनी नरमल्ली शिवाप्रसाद चीमला रंगप्पा
राजमुंदरी पी सत्य गोपीनाथ दास मगंती रुपा एन विजय श्रीनिवासन राव
एलुरु चिन्नम रामा कोट्टया एम वेंकटेश्वर राव बाबू जे. गुरुनधा राव
राजामपेट  डीए सत्या प्रभा एम शाहजांह बासा
गुंटूर जयप्रकाश नारायण वाल्लुरु जयदेव गल्ला शेख मस्तानवली
श्रीकाकुलम  पी संबा मुर्थि राम मोहन नायणू किंजारपू दोला जगन मोहन राव
हिंदुपुर एम पार्थसारथि के निम्मला केटी श्रीधर
तिरुपति बी श्रीहरि राव पनबाका लक्ष्मी चिंतामोहन
कड़पा श्री राम चंद्र सिंगारेड्डी सी आदिनारयण रेड्डी गुंडलाकुंटा श्रीरामुलु 
विजयवाड़ा दिलीप किलारु श्रीनिवास केसीननी एन. नरसिम्हाराव
काकीनाडा याल्ला वेनकटा मोहन रामा राव सी. शेट्टी सुनील एम श्री रामचंद्र मूर्थि
विशाखापट्नम दग्गुबाती पुरंदेश्वरी भरत मथुकुमिल्ली पी.रमनी कुमारी
कर्नूल डॉ.पार्थसारथी वाल्मीकि के जयाप्रकाश सूर्या रेड्डी अदमद अली खान
विजयनगरम संन्यासी राजू पकालपति अशोक गजपति राजू पशुपति अदिराजू येदला
मछलीपट्टनम गुडिवाका रामानजान्युलु के नारायण राव गोलू कृष्णा

Rights of voters at Polling Station: मतदाता पोलिंग बूथ पर अपने इन अधिकारों का करें इस्तेमाल, लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में जानें पूरी डिटेल्स

Lok Sabha Elections India 2019: आंध्र प्रदेश में जन सेना के उम्मीदवार ने तोड़ी ईवीएम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags

Advertisement