अंग्रेजों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के रूप में चर्चित ऐतिहासक 'भारत छोड़ो आंदोलन' की बुधवार को 75वीं साल गिरह है. पीएम मोदी ने इस खास दिन पर देशवासियों को बधाई दी और आंदोलन के सेनानियों को याद किया. इतना ही नहीं मोदी सरकार आज संसद में भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ को संसद का विशेष सत्र बुलाकर खास तरीके से मनाने जा रही है.
Let us pledge to free India from poverty, dirt, corruption, terrorism, casteism, communalism & create a ‘New India’ of our dreams by 2022. pic.twitter.com/x4zbaxGKkN
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2017
On the 75th anniversary of the historic Quit India movement, we salute all the great women & men who took part in the movement.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2017
साथ ही उन्होंने कहा कि आइये हम उस भारत को बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करें, जिसे देखखर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को भी गर्व महसूस हो. बता दें कि 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का बिगुल बजाया था. इस आंदोलन ने भारत की आजादी में बड़ी भूमिका निभाई थी. इससे पहले पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था कि 9 अगस्त को पूरा देश संकल्प सिद्धि कैंपेन चलाए और बापू के आंदोलन को दोबारा से याद करें.