RRB ALP Aptitude Test Admit Card 2019: भारतीय रेलवे आरआरबी एएलपी एप्‍टीट्यूड टेस्ट का अंतिम स्कोर कार्ड और यात्रा पास आज होगा जारी

RRB ALP Aptitude Test Admit Card 2019: भारतीय रेलवे आरआरबी एएलपी एप्टिट्यूड टेस्ट के यात्रा पास 11 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं. यात्रा पास आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा अंतिम स्कोर कार्ड भी जारी किया जाएगा.

Advertisement
RRB ALP Aptitude Test Admit Card 2019: भारतीय रेलवे आरआरबी एएलपी एप्‍टीट्यूड टेस्ट का अंतिम स्कोर कार्ड और यात्रा पास आज होगा जारी

Aanchal Pandey

  • April 11, 2019 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 2 के अंकों और कट-ऑफ सूची की घोषणा करने के बाद उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर की पर्ची, अंतिम स्कोर कार्ड और एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए यात्रा पास आरआरबी जारी करेगा. ये 11 अप्रैल 2019 को जारी किया जाएगा.

उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि अंतिम स्कोर कार्ड, परीक्षा पर्ची और यात्रा पास 11 अप्रैल 2019 को ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. आरआरबी एएलपी एप्टीट्यूड टेस्ट 16 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा. आरआरबी एएलपी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक दिन पहले जारी किया जाएगा.

आरआरबी एएलपी परीक्षा की जानकारी जैसे अंतिम स्कोर कार्ड, परीक्षा पर्ची और यात्रा पास आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा. इसे आज शाम 6:00 बजे से डाउनलोड किया जा सकता है. ये 16 अप्रैल 2019 को 23:55 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. जिन उम्मीदवारों का नाम कटऑफ सूची में था वो अपने उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें और अपने परीक्षा यात्रा पास को डाउनलोड करें. इस बारे में उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत आईडी और मोबाइल नंबर पर ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

प्रत्येक टेस्ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ने सीबीटी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है. यह सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है और न्यूनतम अंकों में कोई छूट स्वीकार्य नहीं है. कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जिन्होंने सहायक लोको पायलट (एएलपी) के पदों के लिए चयन किया है और सीबीटी द्वितीय चरण की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा. योग्य उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. एएलपी और तकनीशियनों के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण से गुजरना होगा और प्रशिक्षण अवधि के दौरान केवल नियम लागू होने पर ही भुगतान किया जाएगा.

RRB ALP Aptitude Test Admit Card 2019: भारतीय रेलवे आरआरबी एएलपी एप्‍टीट्यूड टेस्ट के एडमिट कार्ड 11 अप्रैल को हो सकते हैं जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Indian Railway Jobs 2019: भारतीय रेलवे में सीनियर रेजिडेंट्स पोस्ट के लिए 22 अप्रैल को होगा वॉक इन इंटरव्यू, जानें पूरी डिटेल

Tags

Advertisement