India Elections 2019 Google Doodle: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है. वहीं मतदान केंद्रों पर भी अनोखे तरीखे से मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है. उनके लिए ढोल बजाए जा रहे हैं और उनपर फूल बरसाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली. India Elections 2019 Google Doodle: लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो गया है. आज लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. इसी के लिए गूगल ने गुरुवार को डूडल के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान शुरू करने को चिह्नित किया.
गूगल के डूडल में एक स्याही लगी उंगली है. इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसपर उपयोगकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया समझाने के लिए पूरी जानकारी दी गई है. इसमें ऐसी जानकारी भी है जो देश में पहली बार मतदातान करने वालों के लिए बेहद सहायक हो सकती है.
वहीं दूसरी ओर मतदान शुरू हो गए हैं. पोलिंग बूथों पर लोगों की भीड़ वोट डालने के लिए जमा हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बढ़ौत लोकसभा क्षेत्र में 126 पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के उपर फूल बरसाकर और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया जा रहा है. इसके लिए स्काउट छात्रों को तैनात किया गया है. मतदाताओं के आने पर उनका स्वागत करके बाकि मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है.
#WATCH Flower petals being showered and 'Dhol' being played to welcome voters at polling booth number 126 in Baraut, Baghpat. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/UEvBcihB0B
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2019
वहीं कुछ मतदान केंद्रों को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है. हर तरह से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है .
Assam: Voters begin to arrive at polling booths 156 and 158 in Dibrugarh ahead of the voting for the first phase #LokSabhaElections2019 Voting on 5 parliamentary constituencies in the state will be held today. pic.twitter.com/WfYj6g7FZ5
— ANI (@ANI) April 11, 2019
बता दें कि 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा. ये 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी. गुरुवार को सुबह 7 बजे से पहले चरण के चुनाव में 18 राज्यों में फैले 91 लोकसभा क्षेत्रों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव शुरू हुए हैं.
पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश में आठ, उत्तराखंड में पांच, बिहार में चार, महाराष्ट्र में सात, असम में पांच, ओडिशा में चार, जम्मू और कश्मीर में दो, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिम बंगाल, और छत्तीसगढ़, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में एक-एक हैं.