Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 23 अगस्त को पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा

23 अगस्त को पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा

23 अगस्त को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत पहुंचेंगे. संविधान को लेकर नेपाल में राजनीतिक तूफान मचा हुआ है ऐसे समय में उन्होंने सत्ता की कमान संभाली है.

Advertisement
  • August 8, 2017 5:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : 23 अगस्त को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत पहुंचेंगे. संविधान को लेकर नेपाल में राजनीतिक तूफान मचा हुआ है ऐसे समय में उन्होंने सत्ता की कमान संभाली है.
 
नेपाल के विदेश और उपप्रधानमंत्री कृष्ण बहादुर महरा ने बताया कि 5 दिवसीय यात्रा के एजेंडे पर फिलहाल विचार किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि शेर बहादुर देउबा की यात्रा से पूर्व चीन के उपप्रधानमंत्री वांग यांग नेपाल आ रहे हैं. 7 जून को शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री के रूप में थापथ ली थी. 
 
 
बता दें कि शेर बहादुर देउबा एक नहीं बल्कि चार बार प्रधानमंत्री बने हैं, 2017 में प्रधानमंत्री पद संभालने से पूर्व उन्होंने 1995,2001,2004 में भी प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली थी. 10 अगस्त से काठमांडू में बिम्सटेक समूह की बैठक होगी और इसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल होंगे.

Tags

Advertisement