Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zaheer Iqbal: नोटबुक एक्टर जहीर इकबाल को क्या डेट कर रही हैं सोनाक्षी सिन्हा, जानिए हकीकत

Zaheer Iqbal: नोटबुक एक्टर जहीर इकबाल को क्या डेट कर रही हैं सोनाक्षी सिन्हा, जानिए हकीकत

Zaheer Iqbal: कलंक एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने नोटबुक एक्टर जहीर इकबार के साथ की डेटिंग की खबरों को मात्र अफवाह बताया है. उन्होंने एक इवेंट के दौरान कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो सबसे पहले सभी के सामने बताएंगी. बताते चले की इनकी अगली फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Sonakshi Sinha Dating Zaheer Iqbal
  • April 10, 2019 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अगली फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी है. ऐसे में पिछले दिनों अफवाह चली थी कि वह फिल्म नोटबुक से डेब्यू करने वाले एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं. इस खबर पर सोनाक्षी ने एक इवेंट में खुलकर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सारी खबरें मात्र अफवाह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस टॉपिक  पर कुछ बातचीत करने के लिए होगा तो वह सबसे पहले इस विषय पर बात करेंगी. सोनाक्षी यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि वह खुद ऐसे प्यार का इंतजार कर रही हैं. जिससे उनकी लाइफ में खुशी आए. 

सोनाक्षी सिन्हा के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया हुआ है. कलंक के बाद सोनाक्षी दबंग की अगली सीरीज में सलमान खान के साथ नजर आएंगी. इससे पहले की दो सीरिज में वह सलमान के साथ बॉलीवुड में धमाल मचा चुकी हैंं. इनको दर्शकों ने दोनों सीरीज में काफी पसंद भी किया है. सोनाक्षी ने बॉलीवुड  में दबंग के पहले पार्ट से ही डेब्यू किया था. इस फिल्म के एक डायलॉग थप्पड़ से डर नहीं  लगता से दर्शकों के बीच इन्हें काफी पहचान  मिली.  इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार डेब्यू से भी नवाजा गया. एक्टिंग से पहले सोनाक्षी ने कॉस्टूम डिजाइनर का काम किया हुआ है.

https://www.instagram.com/p/BvNvOunn-tT/

सोनाक्षी सिन्हा एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी हैं.  सोनाक्षी का जन्म मुंबई में 2 जुन को 1987 को हुआ था. इनके पिता अभी फिलहाल काग्रेस के सदस्य है इससे पहले कई सालों तक वह बीजेपी के सदस्य रहे हैं. इनके परिवार में 3 लड़की और दो भाई है. सोनाक्षी ने आर्या मंदिर से अपनी शिक्षा पूरा की है. 

https://www.instagram.com/p/Bv_y3zGApQu/

 सोनाक्षी सिन्हा सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन सोशल साइट पर वह अपनी कई हॉट एंड सेक्सी फोटो- वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोनाक्षी की पसंद की जाए तो वह एनमिल लवर है. 

Varun Dhawan Revelation: वरुण धवन का खुलासा, सोशल मीडिया पर बेहद दिलचस्प हैं कैटरीना कैफ

Kalank Song Tabah Ho Gaye Review: माधुरी दीक्षित के डांस का आज भी जादू बरकरार, कलंक के गाने तबाह हो गए में दिखा जलवा

Tags

Advertisement