मुंबई पर आतंकी हमले का साया, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 संदिग्ध

रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और फिर स्‍वतंत्रता दिवस तीन ऐसे दिवस हैं जिस दिन आतंकी किसी बड़ी आतंकी गतिविधी को अंजाम दे सकते हैं, इसी वजह से पुलिस प्रशासन और एटीएस ने चारों तरफ चौकसी बढ़ा दी है. ठाणे पुलिस ने पकड़े गए संदिग्ध लोगों के पास से 9 डिटोनेटर, 10 किलो अमोनियम नाइट्रेट और अन्य खतरनाक सामान जब्त किए हैं,

Advertisement
मुंबई पर आतंकी हमले का साया, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 संदिग्ध

Admin

  • August 7, 2017 6:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और फिर स्‍वतंत्रता दिवस तीन ऐसे दिवस हैं जिस दिन आतंकी किसी बड़ी आतंकी गतिविधी को अंजाम दे सकते हैं, इसी वजह से पुलिस प्रशासन और एटीएस ने चारों तरफ चौकसी बढ़ा दी है. आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है, आज ठाणे में पुलिस, RPF और ATS के संयुक्त ऑपरेशन के तहत 3 संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.
 
ठाणे पुलिस ने पकड़े गए संदिग्ध लोगों के पास से 9 डिटोनेटर, 10 किलो अमोनियम नाइट्रेट और अन्य खतरनाक सामान जब्त किए हैं, इन सभी विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल क्रूड बम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है. डीसीपी डॉ स्वामी ने इस मामले की जांच के आदेश डाइघर पुलिस स्टेशन को दिए हैं.
 
 
पुलिस को इन लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुआ है. गौरतलब है कि एक हिंदी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के डीजेपी को एक धमकी भरा खत मिला जिसमें 15 और 16 अगस्त को मुंबई और पुणे में आतंकी धमाका करने की चेतावनी दी गई है.
 
 
चेतावनी मिलने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है. बता दें कि फिलहाल खत भेजने वालों के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां भी एहतियात बरत रही हैं. 

Tags

Advertisement