Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मिलिए PM मोदी की उस मुंहबोली पाकिस्तानी बहन से, जो पिछले 20-25 सालों से बांध रही हैं राखी

मिलिए PM मोदी की उस मुंहबोली पाकिस्तानी बहन से, जो पिछले 20-25 सालों से बांध रही हैं राखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली पाकिस्तानी बहन रक्षाबंधन पर राखी बांधने खासतौर से दिल्ली आई हैं. इनका नाम कमर मोहसिन शेख बताया जा रहा है. बता दें कि मोहसिन का जन्म पाकिस्तान में हुआ है, मगर वो अब भारत में ही रहती हैं.

Advertisement
  • August 7, 2017 2:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. भले ही दशकों से कश्मीर और सीमा विवाद को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव जारी है, मगर ये तनाव दोनों देशों के बीच के प्यार और रिश्ते की डोरी को नहीं तोड़ पाया है. जी हां, पाकिस्तान की एक महिला का दावा है कि वो पीएम नरेंद्र मोदी को पिछले 20 साल से भी अधिक समय से राखी बांधती आ रही हैं. 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली पाकिस्तानी बहन रक्षाबंधन पर राखी बांधने खासतौर से दिल्ली आई हैं. इनका नाम कमर मोहसिन शेख बताया जा रहा है. बता दें कि मोहसिन का जन्म पाकिस्तान में हुआ है, मगर वो अब भारत में ही रहती हैं. 
 
मोहसिन का कहना है कि वे करीब 22-23 साल से पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही हैं और इस बार भी वो अपने नरेंद्र भाई को राखी बांधने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 
 
Raksha Bandhan 2017 : भाइयों की लंबी उम्र के लिए इस दिन बहनें जरूर करें ये काम
 
मोहसिन शेख ने कहा कि वो शादी के बाद पाकिस्तान से भारत आ गई थीं और तब से वो यहीं रह रही हैं. साथ उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने उन्हें खुद फोन कर राखी की याद दिलाई. 
 
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मोहसिन को लगा था कि पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों काफी व्यस्त हैं. इसलिए वह इस बार उन्हें राखी बांधने नहीं आ पाएंगी. मगर दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर मुंहबाली बहन मोहसिन को रक्षाबंधन की याद दिलाई.
 
रक्षाबंधन 2017: भद्रा काल के दौरान भाई की कलाई पर न बांधे राखी, जानें शुभ मुहूर्त
 
मोहसिन के मुताबिक, मैं तब से नरेंद्र भाई को राखी बांध रही हूं, जब वे सिर्फ कार्यकर्ता थे. मगर अपनी कड़ी मेहनत और विजन से आज वे देश के पीएम बने हैं. 
 
अपनी यादों को ताजा करते हुए मोहसिन ने कहा कि वे तब से पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं, जब वो सिर्फ राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ता थे. आगे उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी के फोन से काफी खुश हैं. 
 

रक्षाबंधन 2017: भद्रा काल के दौरान भाई की कलाई पर न बांधे राखी, जानें शुभ मुहूर्त

Tags

Advertisement