कड़ी सुरक्षा के बीच कांग्रेस के 44 विधायकों की ‘घर वापसी’, बेंगलुरु से वापस अहमदाबाद लौटे

पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में डेरा जमाए कांग्रेस के 43 विधायक सोमवार को तड़के सुबह अहमदाबाद पहुंच गये हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रमुख भरत सिंह सोलंकी और राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल सभी विधायकों की अगुवाई करने एयरपोर्ट पहुंचे. बता दें कि ये सभी विधायक राज्यसभा के लिए गुजरात विधानसभा में होने वाली वोटिंग से पहले बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में डेरा जमाए थे.

Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच कांग्रेस के 44 विधायकों की ‘घर वापसी’, बेंगलुरु से वापस अहमदाबाद लौटे

Admin

  • August 7, 2017 1:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद. पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में डेरा जमाए कांग्रेस के 43 विधायक सोमवार को तड़के सुबह अहमदाबाद पहुंच गये हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रमुख भरत सिंह सोलंकी और राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल सभी विधायकों की अगुवाई करने एयरपोर्ट पहुंचे. बता दें कि ये सभी विधायक राज्यसभा के लिए गुजरात विधानसभा में होने वाली वोटिंग से पहले बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में डेरा जमाए थे.
 
कांग्रेस के सभी विधायकों को यहां बसों में भर कर आनंद के पास बने निजानंद रिसोर्ट लाया गया. ये सभी विधायक यहीं रहेंगे और परिजनों के साथ राखी का त्योहार मनाएंगे. बताया जा रहा है कि कल इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच गांधीनगर लाया जाएगा. 
 
बता दें कि 8 अगस्त को राज्यसभा के लिए गुजरात विधानसभा में वोटिंग होने वाली है. इसलिए कल कड़ी सुरक्षा के बीच ये सभी विधायक गांधीनगर लाए जाएंगे और वहां पर ये सभी अपना वोट डाल पाएंगे. 
 
 
गौरतलब है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इन विधायकों की वापसी के वक्त कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी. सुरक्षा की निगरानी खुद शहर के कमिश्नर ए. के. सिंह मौजूद थे. साथ ही पुलिस का भारी बंदोबस्त था. 
 
बता दें कि कांग्रेस ने अपने विधायकों की टूट की डर की वजह से कांग्रेस ने अपने सभी 44 विधायकों को बेंगलुरु में शिफ्ट कर दिया था, ताकि किसी तरह से उनके विधायक बीजेपी के संपर्क में न आएं और वे पार्टी का साथ न छोड़ पाएं. कांग्रेस ने बीजेपी पर अपने विधायकों को खरीदने का भी आरोप लगाया था. 
 
बता दें कि कांग्रेस के विधायक बेंगलुरु के जिस रिसोर्ट में ठहरे थे वह कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार का है. उनकी संपत्ति पर 4 दिन तक छापेमारी करने के बाद जांच एजेंसियों ने 10 करोड़ से ज्यादा की रकम भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि इस बार राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 
 
 

Tags

Advertisement