टेरर फंडिंग केस में ED ने शब्बीर शाह के करीबी असलम वानी को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टेरर फंडिंग केस में शब्बीर शाह के करीबी हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement
टेरर फंडिंग केस में ED ने शब्बीर शाह के करीबी असलम वानी को किया गिरफ्तार

Admin

  • August 6, 2017 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टेरर फंडिंग केस में शब्बीर शाह के करीबी हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वानी को कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ चल रहे एक दशक पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है. 
 
बता दें प्रवर्तन निदेशाल ने हाल ही में दिल्ली की एक अदालत से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया था. एजेंसी की ओर से पेशी के लिए कई वारंट भी जारी किया गया था फिर वह पेश नहीं हुआ.
 
 
ईडी ने इससे पहले टेरर फंडिंग केस में शब्बीर शाह के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. शाह अभी भी ईडी के हिरासत में है. जिसके बाद अब वानी को गिरफ्तार किया गया है. वानी और शाह दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. 
 
आपको बता दें कि सीमा पार से टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 24 जुलाई को कश्मीर और दिल्ली से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें अलताफ अहमद, अहमद शाह, फंटूश गिलानी व अन्य शामिल हैं. फिलहाल एनआईए अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर रही है.
 
 
एनआईए ने खुलासा करते हुए कहा था कि अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने टेरर फंडिंग के पैसों से अकूत संपत्ति जमा कर ली है. एनआईए के मुताबिक शब्बीर शाह सबसे रईस अलगाववादी नेता है. उनकी दो दर्जन संपत्तियों की जानकारी एनआईए को मिल चुकी है. 

Tags

Advertisement