नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह मैदान के बाहर या फिर मैदान पर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट को उनके आखिरी रेस मैच से पहले अनोखे अंदाज में बधाई दी.
युवराज सिंह ने रेस में उसेन बोल्ट को हरा दिया. जी हां, भले आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे मगर ये सच है कि युवराज सिंह ने उसेन बोल्ट के साथ रेस लगाई और इस रेस में उसेन बोल्ट नहीं बल्कि युवराज सिंह की जीत हुई. मगर ध्यान रहे कि ये एक मजाकिया रेस था.
बता दें कि लंदन में वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप के 100 मीटर फर्राटा रेस में जस्टिन गैटलिन ने पीछे छोड़कर उनके विदाई रेस में स्वर्ण जीतने का सपना तोड़ा दिया. और ये मैच उसैन का आखिरी मैच था. इसलिए युवराज सिंह ने उनकी आखरी मैच में अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी.
युवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसेन बोल्ट को शुभकानाएं देते हुए एक वीडियो अपलोड की. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवराज सिंह कैसे उसेन के साथ रेस लगा रहे हैं और हरा भी दे रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
बता दें कि युवी और उसेन बोल्ट मैच भी एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. ये वीडियो 2014 में बेंगलुरु स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच का है, जिसमें उसेन बोल्ट की टीम ने युवी की टीम को हरा दिया था और उस मैच में बोल्ट ने 19 गेंदों में 45 रनों भी बनाए थे.