Cricket World Cup 2019: विश्व कप के लिए 15 अप्रैल को होगा टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे को मिल सकती है शीर्ष क्रम में जगह

Cricket World Cup 2019: क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन 15 अप्रैल किया जाएगा. टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के आगे संतुलित टीम चुनने की चुनौती होगी. इंग्लैंड की तेज पिचों को देखते हुए सिलेक्टर्स शिखर धवन, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे को शीर्ष क्रम के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement
Cricket World Cup 2019: विश्व कप के लिए 15 अप्रैल को होगा टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे को मिल सकती है शीर्ष क्रम में जगह

Aanchal Pandey

  • April 9, 2019 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 15 अप्रैल को की जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा घोषित की जाने वाली पंद्रह सदस्यीय टीम में किस खिलड़ी जगह मिलेगी और किसी नहीं यह  कौतुहल बना हुआ है. विश्व कप के लिए टीम घोषित की जाने वाली टीम के लिए चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी. क्योंकि इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए सिलेक्टर्स संतुलित टीम का चयन करेंगे. टीम का ऐलान करते वक्त उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर रखी जाएगी जिन्होंने वनडे मैचों में इंग्लैंड की धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके अलावा चयनकर्ताओं की नजर आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों पर भी होगी.

क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए घोषित की जाने वाली टीम में शिखर धवन की जगह पक्की है. हालांकि साल 2019 की शुरुआत में शिखर धवन ने वनडे मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर शिखर धवन फॉर्म में वापस आए. इस दौरान उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ दो अर्धशतक जड़े.

इसके अलावा जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई तो मोहाली में उन्होंने कंगरू टीम के खिलाफ 143 रनों की पारी खेली. वहीं शिखर धवन का इंग्लैंड की धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. वह इंग्लैंड की धरती पर तीन शतक जमा चुके हैं.

विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में केएल राहुल को जगह मिलना तय माना जा रहा है. भले ही वह वनडे खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन न कर पाए हों. लेकिन मौजूदा समय में वह आईपीएल में फॉर्म में आ चुके हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में अब तक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

https://youtu.be/6CLPMhoOSbA

क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल किया जा सकता है. रहाणे पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया का एकदिवसीय मैच में प्रतिनिधित्व नहीं किया है. रहाणे की खासियत ये है कि वह विदेशी धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.

अजिंक्य रहाणे ने अपने वनडे करियर का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर खेला था. उस एकदिवसीय सीरीज में रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर शतक लगा चुके हैं.

https://youtu.be/U0g7I0m7dDg

अजिंक्य रहाणे की अगर पिछली 10 वनडे पारियों पर नजर डाली जाए तो उनमें उनके पांच अर्धशतक शामिल हैं. इसके बावजूद उन्हें भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं दी जाती. इंग्लैंड की तेज पिचों को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर सकते हैं.

IPL 2019 CSK vs KKR: 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत, आंकड़ों से जानिए कौन किस पर भारी

IPL 2019 CSK vs KKR 23rd Match Dream XI Prediction: आज आईपीएल में होगी चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की जंग, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

Tags

Advertisement