IPL 2019 CSK vs KKR: 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत, आंकड़ों से जानिए कौन किस पर भारी

IPL 2019 CSK vs KKR: आईपीएल में 9 अप्रैल (मंगलवार) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच जब मुकाबला होता है तो मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी की लिहाज से अगर देखा जाए तो दोनों मे से कई भी टीम किसी से कम नहीं है. वैसे दोनों टीमों के बीच अगर आईपीएल में खेले गए मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई सपुर किंग्स ने बाजी मारी है.

Advertisement
IPL 2019 CSK vs KKR: 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत, आंकड़ों से जानिए कौन किस पर भारी

Aanchal Pandey

  • April 9, 2019 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 9 अप्रैल को दो सुपर टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. सीएसके और केकेआर का जब कभी आईपीएल में मुकाबला हुआ है तो दोनों टीमों के बीच काफी संघर्ष देखने को मिला है. आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सीएसके ने अभी तक आईपीएल में पांच मैच खेले हैं जिनमें चार मैच में जीत हासिल की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी इतने ही मुकाबलों में चार मैच जीते हैं. दोनों टीमों ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अकेले दम मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं. आइए हम आपको दोनों टीमों के बीच अब खेले गए मैचों और उनके परिणाम के बारे में बताते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जब कभी मैच हुआ तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इसके बावजूद जीत के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा.

https://youtu.be/5qSbk9bizwY

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 21 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इन 21 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाला नाइट राइडर्स की टीम 8 मैच जीतने में सफल रही जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला.

सीएसके और केकेआर के बीच चेन्नई में आठ मैच खेले गए हैं. इनमें भी चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा. सीएसके ने इन 8 मैच में से 6 मैच जीते हैं जबकि कोलकाला नाइट राइडर्स की टीम 2 मैच ही जीत पाई.

https://youtu.be/MoK4MN3MGYM

साल 2018 में दोनों टीमों के बीच दो मै खेले गए इसमें एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता जबकि एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीतने में सफल रही. वहीं साल 2018 का खिताब सीएसके ने जीता जबकि केकेआर की टीम तीसरे स्थान पर रही.

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के धुरंधर बल्लेबाज आंद्रे रसेल और चेन्नई सुपर किेंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक रन बनाए हैं वहीं सीएसके की ओर से धोनी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

IPL 2019 CSK vs KKR 23rd Match Dream XI Prediction: आज आईपीएल में होगी चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की जंग, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

IPL 2019 CSK vs KKR Online Live Streaming: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement