अगर आप भी रात को सोने से पहले करते हैं ये काम तो हो सकती हैं गंभीर बीमारियां…

दौड़-भाग से भरी आज की इस जिंदगी में हर किसी के पास टाइम की कमी होती है. शाम को थक हार कर जब हम घर पहुंचते हैं तो खाना खाकर सीधे जाकर बिस्तर पर पड़ जाते हैं, हमें लगता है कि हम आराम कर रहे हैं लेकिन ऐसा करके हम अंजाने में अपने अंदर कई बीमारियों को जन्म देते हैं.

Advertisement
अगर आप भी रात को सोने से पहले करते हैं ये काम तो हो सकती हैं गंभीर बीमारियां…

Admin

  • August 6, 2017 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. दौड़-भाग से भरी आज की इस जिंदगी में हर किसी के पास टाइम की कमी होती है. शाम को थक हार कर जब हम घर पहुंचते हैं तो खाना खाकर सीधे जाकर बिस्तर पर पड़ जाते हैं, हमें लगता है कि हम आराम कर रहे हैं लेकिन ऐसा करके हम अंजाने में अपने अंदर कई बीमारियों को जन्म देते हैं.
 
आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिसे कभी भूलकर भी रात को सोने से पहले नहीं करना चाहिए. क्योंकि सोने से पहले अगर आप भी ये काम करते हैं तो इससे तरह-तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है.
 
 
आज हम आपको सोने से पहले की गई इन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ ही उनके उपाय भी…
 
1. रात को सोने से पहले खाना न खाना यानि डिनर न करना आपके वजन को बढ़ता है, क्योंकि इससे मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है. साथ ही आप अगले दिन एकसाथ ज्यादा खाना खा लेते हैं.
 
2. रात को कई लोग डिनर में बहुत सारा खाना खा लेते है, जिससे ओवरईटिंग हो जाता है, इस कंडीशन में आपकी कैलौरी बर्न होने की बजाय शरीर में फैट बढ़ने लगता है. 
 
3. कई लोग रात के खाने में ज्यादातर जंक फूड लेते हैं. जो कि शरीर का फैट बढ़ाता है, इसके लिए जरूरी है कि डिनर के वक्त  संतुलित आहार ही लें.
 
4. कुछ लोगों की आदत होती है खाना खाकर सीधे बिस्तर पर जाकर सो जाना. इससे आपका खाना एक ही जगह इक्ठ्ठा हो जाता है, जो कि पचने की बजाय पेट की बिमारी को जन्म देता है. साथ ही फैट भी बढ़ता है. इसके लिए जरूरी है कि खाना खाने के बाद इवलिंग वॉक पर जरूर जाएं. 
 
5. रात को सोने से पहले चाय, कॉफी या एल्कोहल लेने से परहेज करना जरूरी है. क्योंकि इससे हमारे शरीर में कैलोरीज की मात्रा बढ़ती है. इसके लिए सोने से पहले ग्रीन टी ही पिएं.

Tags

Advertisement