क्या दिल्ली में अब सिर्फ पोस्टरबाजी ही होगी ?

नई दिल्ली. दिल्ली में करीब हफ्तेभर की शांति के बाद सियासी सरगर्मी फिर तेज हो गई है. बीजेपी ने आज जगह जगह होर्डिंग लगाकर केजरीवाल सरकार पर हमला तेज किया. होर्डिंग में सीएम केजरीवाल से पूछा गया है कि वो अपनी विज्ञापनबाजी में जनता के 526 करोड़ रुपए क्यों फूंक रहे हैं. दरअसल बीजेपी की […]

Advertisement
क्या दिल्ली में अब सिर्फ पोस्टरबाजी ही होगी ?

Admin

  • August 1, 2015 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में करीब हफ्तेभर की शांति के बाद सियासी सरगर्मी फिर तेज हो गई है. बीजेपी ने आज जगह जगह होर्डिंग लगाकर केजरीवाल सरकार पर हमला तेज किया. होर्डिंग में सीएम केजरीवाल से पूछा गया है कि वो अपनी विज्ञापनबाजी में जनता के 526 करोड़ रुपए क्यों फूंक रहे हैं.

दरअसल बीजेपी की ये पोस्टरबाजी केजरीवाल के उस पोस्टर का जवाब है जो उन्होंने हफ्तेभर पहले पीएम के नाम पर लगवाया था. इसमें लिखा गया था कि प्रधानमंत्री सर प्लीज हमें काम करने दीजिए. आज से कांग्रेस के होर्डिंग भी दिल्ली में दिख रहे हैं. कुल मिलाकर दिल्ली में आप जिधर जाएंगे, किसी ना किसी राजनितिक दल का होर्डिंग दिख ही जाएगा. मानो यही सबसे अहम काम रह गया हो.

सवाल उठता है कि क्या दिल्ली में पोस्टरबाजी के अलावा भी कुछ होगा ? सवाल ये भी है कि इस सियासी पोस्टरबाजी के बीच फंसी दिल्ली की जनता की सुध कब ली जाएगी ? आज बीच बहस में इन्हीं जरुरी सवालों पर चर्चा की गई.

Tags

Advertisement