नई दिल्ली: इंडिया न्यूज आपसे बार-बार कह रहे हैं कि चोटी कांड अफवाह है, महज वहम है. पुलिस भी एडवाइजरी जारी कर चुकी है. अब तक चोटी काटने वाला एक शख्स भी नहीं पकड़ा गया लेकिन इस बीच दिल्ली के द्वारका से चोटी काटने की एक और ख़बर ने सबको हैरान कर दिया. दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 पुलिस कॉलोनी में पूर्व सब इंस्पेक्टर की पत्नी की चोटी कटी. पूर्व सब इंस्पेक्टर की पत्नी की चोटी काटने की घटना आज शाम 4 बजे की बताई जा रही है. पति पूर्व सब इंस्पेक्टर का कहना है कि 45 साल की पत्नी घर में थी और वो बाहर बैठे हुए थे तभी पत्नी के बाल किसी ने काट डाले. उसके बाद पत्नी के सिर में तेज दर्द हुआ. पूर्व सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने वही बातें बताईं जो दूसरी महिलाएं बता रही हैं. ये कैसे हो सकता है बड़ा सवाल है. फिर भी देशभर से चोटी कटने की ख़बरें लगातार आ रही हैं.
पुलिस साफ-साफ कह रही है कि कोई भी अनजान शख्स नहीं है जो किसी महिला की चोटी काट रहा है. ना ही कोई गैंग है जो चोटी काट रहा है. वैसे भी इतना संगठित गैंग न हो सकता है ना उसका कोई ऐसा मकसद हो सकता है कि वो हजारों मील में फैले पांच बड़े राज्यों में घूम-घूम कर चोटी काटे. इसके बावजूद यूपी और मध्य प्रदेश के कई इलाकों से महिलाओं की चोटी कटने की खबरें आ रही हैं. हालांकि हर मामले की तरह ही इन मामलों में भी चोटी काटे जाने का न कोई गवाह सामने आया है, न काटने वाला पकड़ा गया और ना ही जिसकी चोटी कटी उसकी बातों पर आसानी से यकीन किया जा सकता है. यही वजह है कि पुलिस इसे अफवाह बता रही है. जबकि जानकारों के मुताबिक ये मास हिस्टीरिया है
चोटी काटने को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वो सिर्फ एक कोरी अफवाह है. पुलिस ने अभी तक जिन मामलों में तहकीकात की है, उनमें भी ये बात साबित हो चुकी है कि महिलाओं ने अपनी चोटी खुद काटी है या कटवाई है. इंडिया न्यूज़ आपसे अपील करता है कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें.