Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • रक्षा बंधन: चंद्र ग्रहण के दौरान जरूर करें ये टोटका वरना आ सकती है बड़ी मुसीबत

रक्षा बंधन: चंद्र ग्रहण के दौरान जरूर करें ये टोटका वरना आ सकती है बड़ी मुसीबत

रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार में मिठास घोलता है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर जीवन में सदा खुश रहने की कामना करती है तो वही भाई बहन कि जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है.

Advertisement
  • August 5, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार में मिठास घोलता है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर जीवन में सदा खुश रहने की कामना करती है तो वही भाई बहन कि जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है. 
 
इस बार रक्षा बंधन 7 अगस्त को है. लेकिन इस बार आपको सावधान थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है वरना आपके इस प्यार भरे त्योहार में भंग पड़ सकता है.
 
दरअसल, इस बार इस राखी के त्योहार पर चंन्द्र ग्रहण का साया है. राखी 7 अगस्त को है और उसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. इस दिन अगर कोई बहन अपने भाई को शुभ मुहूर्त  पर राखी नहीं बांधेगी तो उस पर ग्रहण का असर पड सकता है.
 
 
इसके अलावा चंद्र ग्रहण से बचने के और भी उपाय हैं जो हम आज आपको बताने जा रहे हैं. जिसे अपनाकर आप चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से खुद को बचा सकते हैं.
 
चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए अपने एक सूखा नारियल लें और इसके साथ  ही 7 जायपल, 21 जोड़े लौंग, 21 जोड़े छोटी इलायची, 250 ग्राम भूरी सरसों, 250 ग्राम काले उड़द, 250 ग्राम चाय की पत्ती को काले कपड़े बांध दें. इसे बाद अब इस पूरे नारियल को अपने ऊपर से नजर उतारकर दान कर दें.
 
कहा जाता है कि ग्रहण से गर्भवती महिलाओं पर बुरा असर पड़ने की संभावनाएं काफी ज्यादा होती है. इसके लिए उन्हें ग्रहण से बचाकर रखें. इसके अलावा इस दौरान गर्भवती महिलाएं अपने साथ एक नारियल जरूर रखें. इसके साथ ही लोहे का कोई भी सामान जैसे कि चाकू या कैंची  अपने आस-पास जरूर रखें. 

Tags

Advertisement