नई दिल्ली : दिल्ली कैंट के आम आदमी पार्टी विधयाक कमांडो सुरेन्द्र सिंह को पटियाला हाउस कोर्ट ने हिरासत में लेकर जेल भेजा. सुरेंद्र सिंह के खिलाफ 2014 में सावर्जनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था.
पिछली कुछ तारीखों से अदालत के निर्देश के बावजूद कमांडो सुरेंद्र सिंह कोर्ट में पेश नही हो रहे थे. कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक सुरेन्द्र कमांडो को हिरासत में लेकर 17 अगस्त तक जेल भेज दिया.
आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह पर ड्यूटी पर मौजूद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के एक कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप है. उन पर हॉकरों द्वारा अवैध कब्जा किए गए फुटपाथ को खाली कराते समय NDMC के एक कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप है.
NDMC कर्मचारी पर 5 अगस्त 2015 को किए गए हमले के कुछ घंटे बाद अनुसूचित जाति व जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दिल्ली कैंट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र पर मामला दर्ज किया गया था.
सुरेंद्र पर एक सरकारी कर्मचारी के कामकाज में बाधा डालने तथा उसके जीवन को खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह घटना तब हुई, जब नई दिल्ली के तुगलकाबाद में NDMC द्वारा एक सामान्य चेकिंग के दौरान विधायक ने हस्तक्षेप किया.
पुलिस ने कहा कि अधिकारियों के साथ मिलकर विभाग का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मुकेश कुमार हॉकरों द्वारा कब्जा किए गए फुटपाथ को खाली कराने का प्रयास कर रहा था, जिस दौरान विधायक ने मुकेश को पीट दिया.