नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका पहली पारी में केवल 183 रन पर सिमट गई है. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 439 रन की बढ़त मिली है. अब भारतीय टीम के द्वारा श्रीलंका को फॉलोआन खिलाना तय है. बता दें कि पहला टेस्ट भारत ने 309 रन के विशाल अंतर से जीता था.
श्रीलंका की पारी में केवल नुआन डिकवाला ही भारतीय गेंदबाजी की सामना कर सके, उन्होंने 51 रन का योगदान किया. वहीं अभी तक सबसे सफल भारतीय गंदबाज अश्विन है, जिन्होंने 5विकेट लिये हैं. वहीं शमी ने 2, जडेजा ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया.
इससे पहले भारतीय टीम ने पुजारा और रहाणे की शतकों की बदौलत भारतीय पारी 622 रन 9 विकेट के नुकसान पर घोषित की थी. जिसके जबाव में श्रीलंका ने खेल के दूसरे दिन ही 50 पर पर 2 विकेट खो दिए थे.
इससे पहले दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी का आकर्षण रविचंद्रन अश्विन (54), ऋद्धिमान साहा (67) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) के अर्धशतक रहे. पहले दिन के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) दूसरे दिन अपने स्कोर में कुछ खास इजाफा नहीं कर सके.