ISIS कर सकता है भारत पर हमला, गृहमंत्रालय ने बैठक बुलाई

नई दिल्ली. इस्लामिक स्टेट के बढ़ते कदम का साया भारत पर भी पड़ सकता है. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए कुछ लोग भारतीय मुस्लिम युवकों को रिक्रूट कर रहे हैं जिसकी पहचान इंडियन इंटेलिजेंस ने भी की है. 

Advertisement
ISIS कर सकता है भारत पर हमला, गृहमंत्रालय ने बैठक बुलाई

Admin

  • August 1, 2015 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. इस्लामिक स्टेट के बढ़ते कदम का साया भारत पर भी पड़ सकता है. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए कुछ लोग भारतीय मुस्लिम युवकों को रिक्रूट कर रहे हैं जिसकी पहचान इंडियन इंटेलिजेंस ने भी की है.

इसी खुलासे के बाद गृह मंत्रालय हाई अलर्ट पर है और 12 राज्यों के अफसर के साथ बैठ कर रहे हैं. रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि आतंकी संगठन आईएसआईएस अमरीका से अपनी आखिरी जंग लड़ने की तैयारी कर रहा है. इसके मद्देनजर आईएसआईएस से अब भारत पर भी खतरा मंडराने लगा है.

कश्‍मीर में भी कई बार आईएसआईएस का झंडा लहराए जाने की खबरें भी सामने आई हैं. इससे साफ है कि इस आतंकी संगठन ने धीरे धीरे अब भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. आशंका जताई जा रही है कि आईएसआईएस ज्वाइन कर चुके इंडियन मुजाहिदीन के कुछ लोग भारत में रिक्रूटमेंट करने के लिए लोगों से संपर्क कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार इनके निशाने में कई राज्य जैसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, दिल्ली, बिहार, जम्मू एंड कश्मीर और तमिलनाडु हैं. 

Tags

Advertisement