Kabir Singh Poster: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का दमदार पोस्टर रिलीज हुआ साथ ही ही शाहिद कपूर ने फिल्म के टीजर रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. कबीर सिंह साउथ इंडियन फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर जल्द की साउथ की सुपर डूपर हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी में नजर आएंगे. हाल ही में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने फिल्म की शूटिंग खत्म की है. फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा समय है लेकिन उससे पहले शाहिद ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनका अंदाज बेहद शानदार लग रहा है. फिल्म के इस पोस्टर के साथ शाहिद कपूर ने बताया है कि 8 अप्रैल को कबीर सिंह का टीजर रिलीज होने जा रहा है.
कबीर सिंह के लेटेस्ट पोस्टर में शाहिद कपूर का जबरदस्त टशन देखने को मिल रहा है. मुंह में सिगरेट जलाए शाहिद कपूर का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन पोस्टर देखकर ऐसा जरूर लग रहा है कि फिल्म में उनका स्टाइल फैंस को दीवाना कर देगी. कबीर सिंह में शाहिद कपूर का एक्शन भी देखने को मिलेगा.
https://www.instagram.com/p/Bv6JgRsHwo2/
शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों एक गाने में साथ नजर आ चुके हैं. अर्जुन रेड्डी साउथ की बंपर हिट फिल्म में से एक थी जिसके बाद निर्देशक ने इसके हिंदी रीमेक का मूड बनाया. सेट से शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की कई फोटो और वीडियो सामने आ चुकी है. शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी के साथ साथ लुक्स में भी काफी मेहनत की है.
अर्जुन रेड्डी का निर्देशन कर चुके संदीप वेंगे कबीर सिंह का भी निर्देशन कर रहे हैं. वहीं भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. कबीर सिंह 21 जून 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का पहले ऐलान किया था.
शाहिद कपूर फिल्म पद्मावत में नजर आए थे और अब वो कबीर सिंह में दमदार भूमिका में दिखाई देंगे. शाहिद की फिल्म पद्मावत बंपर हिट साबित हुई थी वहीं कबीर सिंह से भी उनके फैंस को कुछ ऐसी ही उम्मीद है.