Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • समाजवादी पार्टी की MLC सरोजनी अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, BJP में शामिल

समाजवादी पार्टी की MLC सरोजनी अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, BJP में शामिल

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी की एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. समाजवादी पार्टी छोड़ने के साथ ही सरोजनी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Advertisement
  • August 4, 2017 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी की एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. समाजवादी पार्टी छोड़ने के साथ ही सरोजनी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
 
इससे पहले भी समाजवादी पार्टी को दो बड़े झटके लग चुके हैं. सरोजनी से पहले यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब ने समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है.
 
सरोजनी अग्रवाल ने पार्टी छोड़ने के कारणों पर कहा है कि जब से मुलायम सिंह यादव को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाया गया है तब से उनका पार्टी में मन नहीं लगता था. उन्होंने कहा कि पार्टी कमजोर हो रही है और पार्टी में सियासी विचार भी कमजोर हुआ है. 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और राज्य मंत्री महेंद्र सिंह की मौजूदगी में सरोजनी ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया. 
 
सरोजनी अग्रवाल साल 2009 में समाजवादी पार्टी से एमएलसी चुनी गई थीं. उनका जन्म बुलंदशहर में हुआ था और वह पेशे से डॉक्टर भी हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान सरोजनी ने पार्टी के कई अहम पदों पर भी अपनी सेवाएं दी थीं.

Tags

Advertisement