UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में ये दो जानकारी केवल एक बार ही कर सकते हैं अपडेट, जानें

UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है. भारतीय नागरिक की अपनी पूरी जानकारी और बायोमेट्रिक्स की जानकारी आधार कार्ड के लिए देनी होती है. इसी आधार कार्ड में जानकारी सही और नई होनी चाहिए. इसके लिए अपनी फोटो और पता जैसी जानकारी समय-समय पर बदलवाई जा सकती है.

Advertisement
UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में ये दो जानकारी केवल एक बार ही कर सकते हैं अपडेट, जानें

Aanchal Pandey

  • April 6, 2019 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड भारतीय पहचान प्रमाण पत्र है. ये एक अहम दस्तावेज है. इसमें भारतीय नागरिकों की बायोमेट्रिक्स और बाकि अहम जानकारी होती है. जानकारी लेटेस्ट और सही होनी चाहिए. यदि पता और फोटो जैसी जानकारी पुरानी हो गई है या किसी और जानकारी में किसी तरह की गलती हो गई है तो यूआईडीएआई उसे सुधारने या बदलने की सुविधा देता है.

यूआईडीएआई द्वारा आधार में बदलाव की सुविधा दी जाती है लेकिन ये सभी जानकारी के लिए नहीं है. कुछ जानकारी ऐसी हैं जिन्हें आधार कार्ड बनवाते वक्त ही दिया जाता है और उसके अलावा दोबारा इन्हें बदला नहीं जा सकता है. कई बार लोग अपने घर बदल लेते हैं. ऐसे में पते में जो भी बदलाव हैं वो आधार कार्ड में किए जा सकते हैं. आधार कार्ड में पता ऑनलाइन बदला जा सकता है. ऐसे ही नाम में हुई किसी तरह की गलती भी सुधारी जा सकती हैं. लेकिन दो जानकारी है जो बदल नहीं सकते.

https://www.youtube.com/watch?v=u0-B4Yh6YYg

जन्मतिथि

UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में एक बार दी गई जन्मतिथि दो बार बदली नहीं जा सकती है. धारक ने पहली बार आधार बनवाते हुए जो जन्मतिथि दी है वो एक बार बदलने के बाद फिर ठीक नहीं करवाई जा सकती है. एक बार बदलने के बाद उसे दोबारा कभी नहीं बदल सकते. सूआईडीएआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करके बताया कि जन्मतिथि किसी आधार केन्द्र पर जाकर ठीक करवाई जा सकती है. हालांकि इसके साथ धारक को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा.

साथ ही यूआईडीएआई के मुताबिक आधार कार्ड में दी गई जन्मतिथि जिसे बदलवाना है और सही जन्मतिथि में तीन साल से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो जन्मतिथि बदलने का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. इसके बाद केवल रीजनल आधार ऑफिस में ही इस मामले पर निर्णय लिया जा सकता है.

जेंडर

आधार में जन्मतिथि की तरह लिंग (जेंडर) में भी कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. आधार कार्ड में लिंग एक ही बार लिखवाया जा सकता है. इसे बदलवा नहीं सकते हैं. हालांकि किसी कारण यदि ऐसा करना पड़ता है तो इसके लिए धारक को रीजनल आधार ऑफिस में ही आवेदन करना होगा. वहीं लिंग की जानकारी बदलवाने के लिए किसी तरह के दस्तावेज नहीं देने होंगे.

Link Aadhaar Card with PAN Card Online: इस तारीख के बाद कहीं आपका पैन कार्ड ना हो जाए अवैध, जानें क्यों

Link Aadhaar Card with PAN Card Online: आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य, इन बातों का रखें ध्यान

Tags

Advertisement