जयपुर. देशभर में भारी बारिश के कारण हाल बेहाल है. इस कारण राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनीं हुई है. इनमें नागपुर, बीकानेर, जालौर, सिरोही और पाली शामिल है. अब राज्य में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. गुजरात में भी मंगलवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण कम से […]
जयपुर. देशभर में भारी बारिश के कारण हाल बेहाल है. इस कारण राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनीं हुई है. इनमें नागपुर, बीकानेर, जालौर, सिरोही और पाली शामिल है.
अब राज्य में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. गुजरात में भी मंगलवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम 22 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है साथ ही पूरे राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य की राजधानी गांधीनगर, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, भरूच, आनंद तथा सामान्य रूप से कम बारिश वाले कच्छ इलाके में भी हालात बदतर बनी हुई हैं.
‘कोमेन’ का असर:
शुक्रवार के दिन से चक्रवाती तूफान कोमेन के पश्चिम बंगाल पहुंचने से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. पश्चिम बंगाल और झारखंड ज्यादा प्रभावित हुए हैं. यही नहीं शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं.