नई दिल्ली : पूरे उत्तर भारत में चोटी काटने की रहस्यमय घटनाओं ने कोहराम मचा रखा है. हर तरफ सनसनी फैली हुई है कि आखिर कौन है वो जो रहस्यमय ढंग से औरतों को बेहोश कर उनकी चोटी काट जाता है. पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर कौन है वो जो लगातार चोटियां काट रहा है. क्या ये एक अफवाह है या फिर सचमुच ये एक सोची समझी साजिश है.
राजस्थान से शुरू हुआ चोटी कटने का सिलसिला अब करीब-करीब पूरे उत्तर भारत में फैल चुका है. ऐसी करीब 200 घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं, लेकिन इससे ज्यादा हैरान करने वाले हैं वो दावे जो पीड़ित महिलाओं ने किये हैं. कोई कहता है कि उन्हें बाबा दिखाई दिये और बाल कट गये, तो किसी का दावा है कि उन्होंने बिल्ली को महिला की शक्ल अख्तियार करते हुए देखा.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महिलाओं की चोटी काटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एक महिला ने खुलासा किया है कि तांत्रिक के कहने पर उसने खुद अपनी चोटी काटी थी. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक पर महिलाओं से चोटी कटवाने का आरोप है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)