Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पिछली सरकारें जो काम 50 साल में न कर पाईं, मोदी सरकार ने तीन साल में किया: अमित शाह

पिछली सरकारें जो काम 50 साल में न कर पाईं, मोदी सरकार ने तीन साल में किया: अमित शाह

हरियाणा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल लीडर बनकर उभरा और दुनिया में हमारे प्रति नजरिया बदला. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन का वादा पूरा किया. सैनिकों के लिए ये योजना काफी सार्थक साबित हो रही है.

Advertisement
  • August 3, 2017 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: हरियाणा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल लीडर बनकर उभरा और दुनिया में हमारे प्रति नजरिया बदला. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन का वादा पूरा किया. सैनिकों के लिए ये योजना काफी सार्थक साबित हो रही है. दवाइयां 30 से 280 फीसदी सस्ती की गईं और बेनामी संपत्ति के लिए कानून बनाया गया.
 
शाह ने कहा कि हरियाणा में पहले परिवार और जाति की सरकार चलती थी लेकिन अब सबकी सरकार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2022 तक हर घर में बिजली पहुंचागी. शाह ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा विरोधी है इसीलिए पिछड़ा वर्ग बिल को रोका गया लेकिन कांग्रेस चाहें जितने रोड़े अटकाए, इस बिल को हम पास करवाकर रहेंगे.
 
 
शाह ने कहा कि पिछली सरकारें जो काम पचास साल में न कर पाई हों वो काम मोदी सरकार ने सिर्फ तीन साल में कर दिखाया है. विपक्षी दल भी बीजेपी सरकार के काम पर सवाल नहीं उठा सकते और किसी भी तरह का सरकार पर आरोप नहीं लगा सकते. उन्होंने कहा कि धारा 370 इतनी जल्दी खत्म नहीं की जा सकती, इस पर धीरे-धीरे काम हो रहा है.
 
 
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में 28 करोड़ लोगों को बैंक से जोड़ा, 2.50 करोड़ गैस सिलेंडर कनेक्शन दिए. एक देश में एक टैक्स (जीसएटी) लागू किया. अब लोगों को टैक्स की झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी. अब हर जगह टैक्स भरने की जगह एक टैक्स ही देना होगा. सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया, इससे काला धन रोका जा सके.
 
 
अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक से देश को अलग पहचान दिलाई और देश का मान बढ़ाया. पाकिस्तान को भारत के साथ दुशमनी करके ये नुकासान उठाना पड़ा. ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए बिल लाया गया है.आजादी के बाद पहली बार केंद्र सरकार की तरफ से काले धन को लेकर ठोस कदम उठाया गया है.

Tags

Advertisement